बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह ने डीपफेक वीडियो को लेकर दर्ज कराई FIR

Ranveer Singh Deepfake Video: असली वीडियो में रणवीर सिंह वाराणसी में अपना अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोगों को अपनी विरासत से जोड़ने का उद्देश्य बता रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जांच में वीडियो डीपफेक निकला था और इसे वॉयस क्लोनिंग से बनाया गया था.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) ने डीपफेक वीडियो के संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रणवीर सिंह के आधिकारिक प्रवक्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की पुष्टि करते हुए बताया कि,“हां, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज की है और उस हैंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जो रणवीर सिंह के एआई-जनरेटेड डीपफेक वीडियो (Ranveer Singh Deepfake Video) को बढ़ावा दे रहा था. दरअसल बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का लोकसभा के पहले चरण के मतदान से पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कथित तौर पर पीएम मोदी पर निशाना भी साध रहे थे. लेकिन ये वीडियो डीपफेक निकला था और इसे वॉयस क्लोनिंग से बनाया गया था.

असली वीडियो में रणवीर सिंह वाराणसी में अपना अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोगों को अपनी विरासत से जोड़ने का उद्देश्य बता रहे थे. वहीं वायरल वीडियो में रणवीर सिंह कहते नजर आ रहे थे, "मोदी जी का उद्देश्य यही था कि वो सेलिब्रेट करें हमारी दुखी जीवन और डर को, हमारी बेरोजगारी को, हमारी महंगाई को. क्योंकि भारतवर्ष अब अन्यायकाल की तरफ ऐसे बढ़ रहे हैं. इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं... पर हमें हमारे विकास और न्याय को मांगना नहीं भूलना चाहिए. इसलिए सोचो और वोट दो." इसके बाद कांग्रेस के कैंपेनिंग की टैगलाइन जोड़ी गई है, 'जिन्हें देश की फिक्र है वह न्याय के लिए वोट देगा. वोट फॉर न्याय, वोट फॉर कांग्रेस...

आमिर खान भी हुए थे डीपफेक का शिकार

अभिनेता आमिर खान ने भी हाल ही में डीपफेक वीडियो के संबंध में मुंबई पुलिस में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस वीडियो में उन्हें एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करते दिखाया गया था.  खान के कार्यालय द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर खार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई.

अभिनेता के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था, 'हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान एक विशेष राजनीतिक दल का पक्ष ले रहे हैंय वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है.”

ये भी पढ़ें-  14 साल की रेप पीड़िता 30 हफ्ते की प्रेग्नेंट, सुप्रीम कोर्ट ने दी अबॉर्शन की इजाजत

Video : Varanasi से चुनावी मैदान में PM Modi, पौराणिकता के संगम वाराणसी से ग्राउंड रिपोर्ट | Election 2024

Featured Video Of The Day
Operation Sindhu: भारत ने तोड़ी पाकिस्तान की आर्थिक कमर, 80% खेती बर्बाद, GDP पर 25% की चोट
Topics mentioned in this article