अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, रेप मामले में अदालत का अग्रिम जमानत देने से इनकार

अदालत ने खान की याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर गिरफ्तारी से पहले जमानत दी जाती है तो सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने के जोखिम से इनकार नहीं किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें लगातार बढ़ गई हैं. मुंबई की अदालत ने रेप के एक मामले में उन्‍हें अग्रिम जमानत याचिका देने से इनकार कर दिया है. मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एक्टर एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था,गिरफ्तारी से बचने के लिए एजाज खान ने दिंडोशी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. एजाज खान के खिलाफ एक अभिनेत्री ने मामला दर्ज कराया था.  एजाज खान पर आरोप है कि एक्ट्रेस से शादी का झांसा देकर आर्थिक और पेशेवर मदद का वादा कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (दिंडोशी अदालत) दत्ता ढोबले ने गुरुवार को खान को राहत देने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘आरोपों की प्रकृति और गंभीरता को देखते हुए याचिकाकर्ता से हिरासत में पूछताछ आवश्यक है''.

पुलिस ने अग्रिम जमानत याचिका का किया विरोध

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि पीड़िता का विश्वास जीतने के लिए उसने कथित तौर पर एक सेलिब्रिटी और रियलिटी शो के प्रस्तोता के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया. पीड़िता खुद भी एक अभिनेत्री है.

Advertisement

पुलिस ने एजाज खान के अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया था और कहा था कि अगर जमानत मिलती है तो एजाज खान सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि एजाज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है.

Advertisement

एजाज खान पर अभिनेत्री ने लगाए हैं गंभीर आरोप  

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शादी के झूठे बहाने, वित्तीय मदद और पेशेवर मदद के वादों पर खान ने पीड़िता से कई मौकों पर ‘‘उसकी स्पष्ट सहमति के बिना'' शारीरिक संबंध बनाए.

Advertisement

खान पर बलात्कार और धोखे से शारीरिक संबंध बनाने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

अग्रिम जमानत के लिए जोर देते हुए खान के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को मामले में झूठा फंसाया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता इस बात से अच्छी तरह अवगत थी अभिनेता पहले से ही शादीशुदा है. दोनों बालिग हैं. उसके और पीड़िता के बीच संबंध सहमति से बने थे.''

व्हाट्सऐप चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश की

बचाव पक्ष ने अदालत के सामने कुछ व्हाट्सऐप चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश कीं, जो कथित तौर पर दिखाती हैं कि पीड़िता ने मामला वापस लेने के लिए पैसे की मांग की थी और शारीरिक संबंध सहमति से बने थे.

दूसरी ओर, अभियोजन पक्ष ने दलील दी कि खान से हिरासत में पूछताछ उसके मोबाइल फोन की बरामदगी, व्हाट्सऐप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग के सत्यापन के लिए आवश्यक थी.

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कहा कि प्राथमिकी में घटना की विशिष्ट तिथियों, स्थानों और परिस्थितियों का खुलासा किया गया है, जिसमें याचिकाकर्ता द्वारा न केवल शादी का बल्कि पीड़िता को पेशेवर मदद सहित उसके परिवार के लिए वित्तीय सहायता का भी कथित तौर पर आश्वासन दिया गया है.

अदालत ने कहा कि खान की हिरासत में पूछताछ उनकी मेडिकल जांच और ‘‘अन्य डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने'' के लिए आवश्यक थी.

अदालत ने खान की याचिका खारिज करते हुए कहा, ‘‘अगर गिरफ्तारी से पहले जमानत दी जाती है तो सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने के जोखिम से इनकार नहीं किया जा सकता है.''

इससे पहले, खान को उनके वेब शो ‘हाउस अरेस्ट' में कथित अश्लील सामग्री के कारण दर्ज एक मामले में कई अन्य लोगों के साथ नामित किया गया था. यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित किया जाता है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: विदेश में पाकिस्तान की पोल खोलने सांसदों के नाम घोषित
Topics mentioned in this article