'हाउस अरेस्ट' वायरल अश्लील वीडियो को लेकर अभिनेता एजाज खान को समन

एजाज खान के साथ-साथ उल्लू ऐप के मालिक को भी पुलिस द्वारा समन भेजा गया है और बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मुंबई की अंबोली पुलिस ने सोमवार को एक्टर एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक को बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी के शो हाउस अरेस्ट की आपत्तिजनक कॉन्टेंट के कारण समन भेजा है. बता दें कि दोनों को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा गया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने उल्लू ऐप के मैनेजर का बयान भी दर्ज किया है.

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एक्टर एजाज खान, निर्माता राजकुमार पांडे और अन्य के खिलाफ उनके वेब शो हाउस अरेस्ट में कथित आपत्तिजनक कॉन्टेंट के लिए एफआईआर दर्ज की थी. एजाज खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता है. 

बता दें कि उल्लू ऐप पर ‘हाउस अरेस्ट' शो को लेकर बजरंग दल ने शिकायत दर्ज कराई थी. गौतम रावरिया ने अपने बयान में कहा कि उन्हें 25 अप्रैल को 'हाउस अरेस्ट' वेब सीरीज के बारे में जानकारी मिली, जिसमें महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा और सीन प्रस्तुत किए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कंटेंट 'देवी समान महिलाओं' का अपमान करता है. मामले को गर्माता देख उल्लू ऐप ने हाउस अरेस्ट के सभी शो हटा दिए और बजरंग दल से औपचारिक तौर पर पत्र लिखकर माफी मांगी है. 

Advertisement

एजाज खान के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज 

दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेता एजाज खान के खिलाफ रविवार को एक महिला को फिल्मोद्योग में कदम रखने में मदद करने का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चारकोप पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 साल की एक महिला ने हाल में शिकायत दर्ज कराई थी कि एजाज ने फिल्मों में भूमिका दिलाने में मदद करने का वादा करके उसके साथ कई जगहों पर बलात्कार किया.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Actor Saurabh Shukla Exclusive: किरदार, प्रोडक्शन हाउस या पैसा..क्या देख कर चुनते हैं RAID के ताऊजी?
Topics mentioned in this article