Exclusive: एयर इंडिया की फ्लाइट में केबिन क्रू पर 'हमले' का आरोपी है मानसिक रोगी

एयर इंडिया ने दिल्ली-लंदन उड़ान के केबिन क्रू सदस्यों को शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोप में एक अशिष्ट व्यक्ति को सोमवार सुबह विमान से उतार दिया. विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्री को उतारने के लिए राष्ट्रीय राजधानी लौट आया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एयर इंडिया की फ्लाइट में केबिन क्रू को शारीरिक चोट पहुंचाने का आरोपी कपूरथला का रहने वाला है.
नई दिल्‍ली:

एयर इंडिया की फ्लाइट में झगड़े के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. एयर इंडिया के अधिकारी, आरोपी को लेकर आईजीआई एयरपोर्ट थाने पहुंचे. इसके बाद पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. फ्लाइट में आरोपी ने सबसे पहले अपने पिता पर हमला किया था. एयर इंडिया ने दिल्ली-लंदन उड़ान के केबिन क्रू सदस्यों को शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोप में एक अशिष्ट व्यक्ति को सोमवार सुबह विमान से उतार दिया. विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद यात्री को उतारने के लिए राष्ट्रीय राजधानी लौट आया. एयरलाइन ने यह जानकारी दी. एयरलाइन ने बताया कि उड़ान एआई 111 दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी और यात्री को सुरक्षा कर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया तथा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

एयर इंडिया की फ्लाइट में केबिन क्रू को शारीरिक चोट पहुंचाने के आरोपी का नाम जसकीरत है. आरोपी कपूरथला का रहने वाला है. आरोपी के घरवालों के मुताबिक, वो अपनी बेटी की शादी में लंदन होते हुए कनाडा जा रहे थे. लेकिन फ्लाइट टेक ऑफ होने के 1 घंटे के बाद ही जसकीरत कहने लगा इसे नीचे उतारो. जसकीरत के पिता के मुताबिक, बेटा मानसिक रोगी है और उसने फ्लाइट में सबसे पहले उन्हीं पर हमला किया था. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें एयर इंडिया से शिकायत मिल गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "व्यक्ति को मौखिक और लिखित रूप में चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने चेतावनी को अनसुना कर दिया और अमर्यादित व्यवहार करता रहा. उसने केबिन क्रू के दो सदस्यों को शारीरिक चोट पहुंचाने का भी प्रयास किया."

Advertisement

विमान ने लंदन हीथ्रो के लिए उड़ान भरी थी जो "यात्री के गंभीर अमर्यादित अशिष्ट व्यवहार के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया." कमान संभाल रहे पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डा लौटने का फैसला किया. एयरलाइन ने कहा कि विमान के अब दोपहर में लंदन के लिए उड़ान भरने की संभावना है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में सूत्रों ने कहा कि विमान ने सुबह करीब छह बजकर 35 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी से उड़ान भरी थी. तुरंत बाद ही आरोपी यात्री तथा चालक दल के दो सदस्यों के बीच विवाद हुआ.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
Topics mentioned in this article