नागपुर में दो छोटी बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी रवीन्द्र पसरे, शनिवार दोपहर घर के सामने खेल रही दो 8 वर्षीय बच्चियों को खिलौने दिलाने के बहाने बहला फुसला कर पास ही स्थित अपने घर में ले गया, वहां आरोपी ने दोनों लड़कियों के करीब जाने के लिए उन्हें पास बुलाया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के भिवापुर तालुका के दिघोरा गांव में दो छोटी बच्चियों से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवींद्र पसारे को गिरफ्तार कर लिया है. कल्याण और राजगुरु नगर में बच्चियों के साथ हुए हत्या और बलात्कार के बाद यह तीसरी बड़ी घटना है.

जानकारी के अनुसार आरोपी रवीन्द्र पसरे, शनिवार दोपहर घर के सामने खेल रही दो 8 वर्षीय बच्चियों को खिलौने दिलाने के बहाने बहला फुसला कर पास ही स्थित अपने घर में ले गया, वहां आरोपी ने दोनों लड़कियों के करीब जाने के लिए उन्हें पास बुलाया तो एक लड़की डरकर भाग गई लेकिन दूसरी छोटी लड़की वहीं फंस गई.

आरोपी ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया, बाद में पीड़ित लड़की ने अपने घर जाकर अपनी मां को सारी बात बताई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पीड़ित के घर पहुंची और सारी शिकायतें सुनी और उसे शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत दी.

आख़िरकार देर शाम उसके परिवार ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रवींद्र पसारे को गिरफ्तार कर लिया.

Featured Video Of The Day
M3M Foundation के iMpower Clubs ने बदली 10,000+ जिंदगियां | Sarvoday 2.0
Topics mentioned in this article