विदेशी खुफिया एजेंसी को सेना की संवेदनशील जानकारियां देने वाला गिरफ्तार

आरोपी पंजाब के तरन तारन के निवासी हरपाल सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, भारतीय सेना के कर्मियों, सेना की आवाजाही, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की चौकियों से संबंधित जानकारी दी

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गिरफ्तार किया गया आरोपी हरपाल सिंह.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सेना (Army) की तैनाती के बारे में संवेदनशील जानकारी एक विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब (Punjab) के तरन तारन निवासी हरपाल सिंह के रूप में की गई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक अत्यंत कट्टरपंथी व्यक्ति को संवेदनशील जानकारी विदेशी खुफिया एजेंसी को देने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसने भारतीय सेना के कर्मियों, सेना की आवाजाही, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत की चौकियों पर सेना और बीएसएफ के ठिकानों और बंकरों से संबंधित जानकारी दी.''

उन्होंने बताया कि जासूसी अभियान के वित्तपोषण के लिए हवाला धनराशि का इस्तेमाल किया गया.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article