राजकोट हादसे में जल्द जवाबदेही तय हो, दोषियों को सजा मिले: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गुजरात के राजकोट में गेमिंग ज़ोन की भयावह त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक है. समाचारों के अनुसार 24 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात के राजकोट में भीषण आग की घटना में 22 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि इस मामले में जवाबदेही जल्द से जल्द तय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राज्य सरकार के लचर रवैये के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन' में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘गुजरात के राजकोट में गेमिंग ज़ोन की भयावह त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक है. समाचारों के अनुसार 24 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. ''

Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि वो हादसे से प्रभावित लोगों हर संभव मदद पहुंचाएं ताकि पीड़ितों के इलाज अथवा मुआवज़ा आदि में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.''

खरगे ने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार के लचर रवैया की वजह से आए दिनों इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है और मासूम जनता अपनी जान गंवाती है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार से हमारी मांग है कि हादसे में जवाबदेही जल्द से जल्द तय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Army Chief: General Upendra Dwivedi और नौसेना प्रमुख में एक ख़ास समानता | NDTV India
Topics mentioned in this article