हिंदू पंचांग से शनिवार को पूरा हो रहा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का एक साल, पहली वर्षगांठ पर होगा भव्य आयोजन

कल यानी 11 जनवरी को हिंदी तिथि के अनुसार भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो रहा है, पिछले साल 22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अयोध्या में श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर होने वाले आयोजन की तैयारियां चल रही हैं.
अयोध्या:

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कल यानी 11 जनवरी को हिंदी तिथि के अनुसार भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है. हिंदी तिथि के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था. इस बार 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी तिथि पड़ रही है. इसलिए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 11 जनवरी को होगी और समापन 13 जनवरी को होगा. 

शनिवार, 11 जनवरी को सुबह करीब 10:00 बजे बालक श्रीराम के अभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम के अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा आईजी जोन प्रवीण कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल ने ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ लिया. उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर सहित अंगद टीला का निरीक्षण किया. प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अंगद टीला में आयोजित कार्यक्रम में रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालु भी शामिल होंगे. इसके लिए ट्रस्ट ने अंगद टीला से निकास द्वार का निर्माण किया है. 

श्रद्धालु 11 जनवरी को जब राम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम लला के दर्शन कर लेंगे तो उनकी निकासी अंगद टीला से होगी. वहां एक बड़े पंडाल का निर्माण किया गया है. इस पंडाल में पांच हजार श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था की गई है. 

Advertisement

इस आयोजन में देश की प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी पुत्री कविता पौडवाल, मालिनी अवस्थी का भजन गायन होगा. कवि कुमार विश्वास भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. ट्रस्ट ने 11 जनवरी से अंगद टीला में भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की है.

Advertisement

(अयोध्या से प्रमोद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the day: Himachal Pradesh Monsoon Update | Rahul Gandhi On Arun Jaitley