WhatsApp पर फेवरेट चैट तक आसान होगी पहुंच, नए फीचर का परीक्षण जारी

WhatsApp कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉयड पर स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की अनुमति देगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
व्हाट्स एप यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए कई तरह के विकल्पों पर काम कर रहा है.
नई दिल्ली:

मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्स एप (WhatsApp) कथित तौर पर एंड्रॉयड के लिए एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिसमें यूजर को एक विशेष फिल्टर की सुविधा होगी, जो चैट टैब से उनके फेवरेट लिस्ट तक तुरंत पहुंच सुनिश्चित करेगा. डब्ल्यूएबीटा इंफो के मुताबिक, यह फीचर ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए तैयार किया जा रहा है.

इस नए चैट फिल्टर के साथ, यूजर्स को अपने फेवरेट कान्टेक्ट्स और ग्रुप के साथ चैट तक आसानी से पहुंचने और उन्हें प्राथमिकता देने की सुविधा मिलेगी.

रिपोर्ट के अनुसार, यह नया टूल यूजर को अपने खास कान्टेक्ट्स और ग्रुप्स को फेवरेट के तौर पर मार्क करने की अनुमति देगा, जिससे जरूरी चैट को प्रायोरिटी देना और उन लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिनके साथ वे अक्सर जुड़ते हैं.

इस बीच, व्हाट्सएप कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉयड पर स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की अनुमति देगा.

'क्विक रिएक्शन फीचर फॉर स्टेटस अपडेट' के साथ यूजर्स स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेंगे.

ये रिएक्शन कन्वर्सेशन थ्रेड की बजाय स्टेटस स्क्रीन पर होंगे.

Featured Video Of The Day
Lalu Family House: Rabri Devi को छोड़ना होगा अपना आवास 10 सर्कुलर रोड | Breaking News
Topics mentioned in this article