राजस्थान के BAP विधायक से ACB ने रिश्वत के 20 लाख रुपये किए बरामद, अब विधायकी पर भी लटकी तलवार

ACB ने राजस्थान के विधायक पर कड़ा एक्शन लेते हुए 20 लाख रुपये बरामद किए है. यह रकम विधायक ने रिश्वत में ली थी, इससे जुड़े मामले में विधायक और उनके लोगों से पूछताछ की जा रही है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BAP विधायक जयकृष्ण पटेल

ACB Action on Rajasthan MLA: राजस्थान के बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल के 20 लाख रुपए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है, जिसके बाद MLA जयकृष्ण को उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास से रविवार को गिरफ्तार किया गया. जहां ACB ने रिश्वत की बीस लाख की रकम बरामद की है. साथ ही ACB ने विधायक के गनमैन, ड्राइवर और सोशल मीडिया टीम से भी पूछताछ की. 

"कोर्ट के फैसले पर विधायकी तय होगी"

सोमवार को विधायक को कोर्ट में पेशी के दौरान विधायक ने कहा - मुझे फंसाया जा रहा है, मैंने कुछ गलत नहीं किया. कोर्ट ने विधायक और उसके चचेरे भाई को 2 दिन की रिमांड पर भेजा. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है, ACB ने विधायक क्वार्टर्स के CCTV फुटेज सीज कराए. अब सर्वर रूम की एफएसएल से जांच होगी. इस मामले को लेकर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोलें- कोर्ट के फैसले पर विधायकी तय होगी.

कहां से शुरू हुआ यह मामला

विधायक जयकृष्ण पटेल के द्वारा ब्लैकमेल कांड की शुरुआत 11 जुलाई 2024 को हुई. जहां राजस्थान विधानसभा में अवैध खनन, फार्म हाउस, वन्य जीव और नशा तस्करी जैसे गंभीर सवाल उठाएं. विधानसभा में खनन से जुड़े इन्हीं सवालों को हटवाने के लिए बीएपी विधायक ने रिश्वत मांगी थी. शुरुआत में 10 करोड़ की डिमांड की गई थी, लेकिन बाद में 2.5 करोड़ में बीएपी विधायक और रविंद्र मीणा के बीच डील तय हुई. रिश्वत मांगने की शिकायत पर ACB ने 29 जुलाई 2024 की मौका रिपोर्ट, खनन विभाग के उत्तर, वन विभाग की रिपोर्ट और फोन कॉल, दस्तावेज व ट्रैप वीडियो जुटाए हैं.

सालभर पहले उपचुनाव में हासिल की थी जीत

लोकसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें बागीदौरा सीट भी शामिल थी. इसी सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर जयकृष्ण विधायक बने थे. 

ये भी पढ़ें- "आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों पर लगे प्रतिबंध", निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान की वित्तीय सहायता रोकने का बनाया अंतरराष्ट्रीय दबाव

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: Jinping की Trump को नसीहत: 'दुनिया को धौंस दिखाना सही नहीं, Cold War मानसिकता...'