असम में लगभग 21 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित, 19 गांवों में घुसा पानी

लखीमपुर, विश्वनाथ, दरांग, धेमाजी, दीमा हसाओ, डिब्रूगढ़ और गोलाघाट जिलों सहित अन्य जिलों में बाढ़ का पानी न केवल घरों में घुस गया है, बल्कि इससे तटबंधों, सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्य असम में पिछले कुछ दिन में भारी बारिश होने के बाद बाढ़ आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाढ़ से 13.5 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल खराब हो गई है.
गुवाहाटी:

असम में लगभग 21 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बुधवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार धेमाजी और लखीमपुर जिलों में बाढ़ के चलते 20,900 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि लखीमपुर में 20,700 जबकि धेमाजी में 160 लोगों पर प्रभाव पड़ा है. बुलेटिन में कहा गया कि फिलहाल 19 गांव जलमग्न हैं जबकि 13.5 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल खराब हो गई है.

लखीमपुर, विश्वनाथ, दरांग, धेमाजी, दीमा हसाओ, डिब्रूगढ़ और गोलाघाट जिलों सहित अन्य जिलों में बाढ़ का पानी न केवल घरों में घुस गया है, बल्कि इससे तटबंधों, सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है. पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्य असम में पिछले कुछ दिन में भारी बारिश होने के बाद बाढ़ आई है.

बुलेटिन में कहा गया कि फिलहाल कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है. इस बीच, गुवाहाटी में स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने कहा कि अगले पांच दिन में पूर्वोत्तर में भारी बारिश होने का अनुमान है. केंद्र ने एक बयान में कहा, “अगले पांच दिन के दौरान बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत की ओर निम्न-स्तर की दक्षिणी/दक्षिण-पश्चिमी तेज हवाएं चलने के कारण आर्द्रता उत्पन्न होने का अनुमान है. इसके प्रभाव में, अगले पांच दिन के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.”

Advertisement

आरएमसी ने अगले तीन दिन के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इसके बाद के दो दिन के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025: देशभर में राम नवमी की धूम, Sambhal, Ram Mandir और Kalkaji में भक्तों तांता
Topics mentioned in this article