हार के बाद पंजाब कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की कवायद, नवजोत सिंह सिद्धू सहित करीब 20 दिग्गज नेताओं ने की बैठक

भुलत्थ से कांग्रेस विधायक और बैठक में मौजूद सुखपाल खैरा ने बताया कि यह बैठक पंजाब में पार्टी को जल्द पुनजीर्वित करने की कोशिशों का हिस्सा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नवजोत सिंह सिद्धू सहित पंजाब कांग्रेस के करीब 20 नेताओं ने बैठक की.
चंडीगढ़:

कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित पार्टी के 20 नेताओं ने शनिवार को कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में बैठक की. भुलत्थ से कांग्रेस विधायक और बैठक में मौजूद सुखपाल खैरा ने बताया कि यह बैठक पंजाब में पार्टी को जल्द पुनजीर्वित करने की कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि समान विचार के कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों और पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष ने पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के सुल्तानपुर लोधी स्थित आवास पर बैठक की.

33 साल पुराने केस में नवजोत सिद्धू की सजा बढ़ाने की पुनर्विचार याचिका पर SC ने फैसला रखा सुरक्षित

खैरा ने ट्वीट किया, ‘‘हम आश्वस्त हैं कि पार्टी भविष्य का फैसला गुण और ईमानदारी के आधार पर ‘बदलाव' के जनादेश के तहत लेगी.'' पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष के पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने बैठक की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से साझा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम पंजाब के अधिकारों और सच्चाई के लिए अच्छी मंशा व ईमानदारी से लड़ेंगे.''

संसद में सरकार को घेरने की रणनीति, कांग्रेस के आला नेताओं की चुनावी हार के बाद अहम बैठक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी