"उन्होंने कुछ महीने पहले ही सुरक्षा मांगी थी" : हरियाणा इनेलो प्रमुख की हत्या पर बोले अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि मैं इस घटना के लिए साफ तौर पर मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानता हूं. यदि कोई लिखकर देता है कि उसका जीवन खतरे में है तो मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए थी और सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अभय चौटाला ने नफे सिंह राठी की हत्‍या की सीबीआई जांच की मांग की है.
चंडीगढ़:

इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में अज्ञात लोगों ने आज शाम गोली मारकर हत्‍या कर दी. लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुए इस हमले पर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विपक्षी दलों ने भाजपा शासित राज्य में कानून व्यवस्था खराब होने का आरोप लगाया है. इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) का दावा है कि छह महीने पहले राठी ने लिखित में दिया था कि उनकी जान को खतरा है, लेकिन ''उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई.''

उन्‍होंने कहा, "मैं इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार मानता हूं, क्योंकि छह महीने पहले नफे सिंह राठी ने मुझे बताया था कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी जान को खतरा है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है. मैंने इस बारे में एसपी से बात की थी. उन्होंने एसपी, सीएम मनोहर लाल खट्टर और डीजी को लिखा था कि वे इसकी जांच करें और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं, लेकिन उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई."

चौटाला ने घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा, "जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्‍हें यह नहीं मिल रही है. इसके बजाय जो कई मामलों में आरोपी हैं उन्हें सुरक्षा दी जा रही है. इसलिए मैं इस घटना के लिए साफ तौर पर मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानता हूं. यदि कोई लिखकर देता है कि उसका जीवन खतरे में है तो मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए थी और सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी. हम मांग करेंगे कि सीबीआई जांच हो और आरोपियों को सजा मिले."

Advertisement
Advertisement

लॉरेंस बिश्‍नोई के जुड़े होने के सवाल पर बोले चौटाला 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के हमले से जुड़े होने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की 'खुद को बचाने' की चाल है. उन्होंने कहा, "सरकार लॉरेंस गैंग का नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है. यदि वह जो कह रहे हैं वो सच है तो उन्होंने कोई सुरक्षा क्यों नहीं दी."

Advertisement

हमलावर एक कार में आए और नफे सिंह राठी जिस एसयूवी से यात्रा कर रहे थे, उस पर अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का भी खट्टर सरकार पर हमला 

विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी घटना को लेकर खट्टर सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या की खबर बेहद दुखद है. यह राज्य की कानून-व्यवस्था को दर्शाता है. आज राज्य में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है."

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि 'हरियाणा में कानून का राज खत्म हो गया है और जंगल राज कायम है.' उन्होंने कहा, "आज हरियाणा में कोई भी सुरक्षित नहीं है."

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें :

* किसान आंदोलन : हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, दिल्‍ली के सील बॉर्डर भी आंशिक तौर पर खुले
* हरियाणा सरकार ने किसानों के विरोध के बीच बजट में फसल ऋण पर ब्याज माफी की घोषणा की
* मां-बहन को छेड़ने से रोका, तो मनचलों ने 10वीं क्लास के छात्र को मार दी गोली

Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News