राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद लुटियन दिल्ली में कार्यालय की भूमि के लिए आवेदन करेगी 'आप'

चुनाव आयोग से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी लुटियन दिल्ली इलाके में अपना कार्यालय बनाने के लिए एक भूखंड के लिए अगले सप्ताह केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के पास आवेदन करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

चुनाव आयोग से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी लुटियन दिल्ली इलाके में अपना कार्यालय बनाने के लिए एक भूखंड के लिए अगले सप्ताह केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के पास आवेदन करेगी. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को क्रमशः कैनिंग रोड और पुराना किला रोड पर आवंटित सरकारी बंगलों को खाली करने के लिए कहा जा सकता है. निर्वाचन आयोग ने इन दोनों दलों की राष्ट्रीय दलों की मान्यता खत्म कर दी थी.

भाकपा के वर्तमान प्रभारी डी राजा ने कहा कि पुराना किला रोड स्थित बंगला भाकपा को तब आवंटित किया गया था जब उसे पार्टी महासचिव ए बी बर्धन के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था. राजा फिलहाल वल्लभभाई पटेल हाउस में रहते हैं.

20 दिसंबर, 2013 को मध्य दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर तृणमूल कांग्रेस को आवंटित जमीन का क्या होगा इसको लेकर अनिश्चितता है क्योंकि पार्टी ने अभी तक अपना कार्यालय नहीं बनाया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भूमि एवं विकास विभाग द्वारा किसी राष्ट्रीय पार्टी को भूखंड आवंटित करने के बाद पार्टी वहां अपना कार्यालय बनाती है. उन्होंने कहा कि वह जमीन उसके पास रहती है, भले ही उसका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रहे या नहीं.

Advertisement

आप के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी अगले सप्ताह जमीन के लिए आवेदन करेगी. नियमों के मुताबिक, जमीन के आवंटन के तीन साल के भीतर पार्टी को अपना कार्यालय बनाना होता है. आम आदमी पार्टी को अपना कार्यालय चलाने के लिए मध्य दिल्ली में एक सरकारी बंगला भी मिलेगा, जब तक कि वह उसे आवंटित भूखंड पर पार्टी मुख्यालय नहीं बना लेती.

Advertisement

राष्ट्रीय दल का अध्यक्ष भी बंगला पाने का पात्र होता है. हालांकि, अगर वह व्यक्ति पहले से ही सरकारी आवास में रह रहा है, तो वह दूसरा बंगला पाने का हकदार नहीं है. इसका तात्पर्य यह है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार से नया बंगला नहीं मिलेगा. वह वर्तमान में सिविल लाइंस क्षेत्र में राज्य सरकार के आवास में रह रहे हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी वर्तमान में डीडीयू मार्ग पर दिल्ली लोक निर्माण विभाग द्वारा आवंटित बंगले से अपना कार्यालय चला रही है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दी और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International Headlines April 17: US China Tariff War | China Gold Price Record High | Russia