I.N.D.I.A गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने की तैयारी में AAP -  सूत्र

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में खासी नाराजगी है. और यही वजह है कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस को अब इस गठबंधन से बाहर किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस से नाराज हुई आम आदमी पार्टी -सूत्र
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीतिक घटनाक्रम में और तेजी आ गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के नेता चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन से अब कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया जाए. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता इंडिया गठबंधन के तमाम दलों से बात करने की भी तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी कांग्रेस द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर कराने से नाराज हैं. साथ ही कहा जा रहा है कि बीते कुछ दिनों में कांग्रेस के नेताओं ने जि तरह की बयानबाजी की है उसे लेकर भी आम आदमी पार्टी में खासी नाराजगी है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि अब एक नया गठबंधन बनाया जाए. और इस गठबंधन में कांग्रेस ना हो. 

कांग्रेस ने क्यों कराई थी केजरीवाल पर एफआईआर

दिल्ली में मुफ्त योजनाओं को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. बुधवार को चढ़ते सियासी पारे के बीच यूथ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यूथ कांग्रेस ने 25 दिसंबर को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ये शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत को लेकर दिल्ली यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 316, 317 के तहत मामला दर्ज कराया है. 

तो ऐसे शुरू हुआ था बवाल

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली सरकार की दो बड़ी महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर एक नोटिस जारी किया था. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की थी. इस नोटिस के जारी किए जाने के बाद अब संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने चेतवानी देते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार की इस तरह की फिलहाल कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों इसकी घोषणा की थी . 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा- ये लोग बौखला गए हैं

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नोटिस को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article