'आप' के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी से पूछा, दिल्ली में दागी LG क्यों रखा?

संजय सिंह ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आरोप लगाया कि खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रहते हुए बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का काम दिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
संजय सिह ने पीएम मोदी से कहा है कि दिल्ली के दागी एलजी को हटाना पड़ेगा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आज कहा कि, ''प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में दागी एलजी (उप राज्यपाल) क्यों रखा हुआ है? आपको दागी एलजी को हटाना पड़ेगा, उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा.'' संजय सिंह ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) पर आरोप लगाया कि, ''खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रहते हुए बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का काम दिया गया. शिवांगी सक्सेना का शिलापट्ट पर भी नाम लिखा हुआ है.''

संजय सिंह ने कहा कि, ''खादी ग्रामोद्योग का एक्ट कहता है कि परिवार के किसी भी सदस्य से काम नहीं कराया जा सकता. उन्होंने इस एक्ट का उल्लंघन किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) इस मामले में अपने वकीलों से बातचीत करेगी और कानून का रास्ता अपनाएगी.'' 

उन्होंने कहा कि, ''इससे पहले KVIC (खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग) के अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों की हेराफेरी, नोटबंदी के समय कई घोटाले और घपले किए. जो व्यक्ति इतना दागी व्यक्ति है जो अपने परिवार को ठेके दिए जा रहा है, ऐसे व्यक्ति को दिल्ली के उप राज्यपाल के पद से बर्खास्त किया जाए.'' 

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि, ''पीएम को आज परिवारवाद पर बोलने का कोई हक़ नहीं है. क्या 130 करोड़ लोगों में आपको एक भी व्यक्ति एलजी बनाने लायक नहीं मिला?''  उन्होंने कह कि, ''एलजी साहब आपने अगर एक भी काला कारनामा किया है तो आपको जांच का सामना करना पड़ेगा, अभी तो एक-एक करके शुरुआत हुई है. जांच की आंच से आप बचेंगे नहीं.''

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि, ''मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपने जांच कराई, हमने उसका स्वागत किया और फ़र्जी मामले में भी जांच का स्वागत किया, लेकिन चीख-चीख कर बोलने वाली बीजेपी यहां एक भी FIR उप राज्यपाल के खिलाफ़ नहीं दर्ज करा रही.''

Advertisement

दिल्ली के बीजेपी MPs ने LG को लिखी चिट्ठी, " आप के ऑपरेशन लोटस की जांच की मांग"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Womb Transplant UK: कोख किसी और की, बच्चा किसी और का, Britain में करिश्मा | Womb Transplantations
Topics mentioned in this article