आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम पर AAP का विरोध, भगवंत मान ने दी हरसिमरत बादल को चुनौती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद भगवंत मान ने कहा कि संसद में जो रिपोर्ट पेश हुई है एसेंसियल कॉमोडिटी को लेकर कहा गया है कि भगवंत मान ने भी उसमें हस्ताक्षर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आप सांसद भगवंत मान की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम (Essential Commodities Amendment Act) का कड़ा विरोध किया. साथ ही सांसद भगवंत मान (AAP MP Bhagwant Mann ) ने उस दावे को भी खारिज किया है जिसमें कहा गया कि संसद में पेश हुई एसेंससियल कॉमोडिटी के समर्थन में भगवंत मान ने साइन किया है. सांसद भगवंत मान ने यह बात आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है. उन्होंने बताया कि उसमें 31 सांसद हैं और उसमें मैंने इसका विरोध किया है.  प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद भगवंत मान ने कहा कि संसद में जो रिपोर्ट पेश हुई है एसेंसियल कॉमोडिटी को लेकर कहा गया है कि भगवंत मान ने भी उसमें हस्ताक्षर किया है. 

Farmers Protest: अकाली दल की PM मोदी से अपील- किसानों की आवाज सुनें, रद्द करें कृषि कानून

उन्होंने आगे बताया कि 16 दिसंबर 2020 को मैंने कमेटी की मीटिंग में बोला था कि सरकार को जरूरी वस्तुओं की कीमतों के निर्धारण को अपने हाथ में रखना चाहिए. डिमांड सप्लाई के फॉर्मूले का जिक्र किया था. मैंने उसमें कहा था कि प्याज टमाटर जैसी जरूरी वस्तुओं तक की कीमत को बाजार के हाथ में नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अकाली दल और कांग्रेस वाले मुझ पर भड़के थे कि भगवंत मान ने उसका विरोध नहीं किया था. लेकिन मेरे पास सबूत है, लिखित में भी और ऑडियो में भी. सांसद भगवंत मान ने कहा कि 5 जून 2020 की मीटिंग के मिनट्स जारी करें हरसिमरत कौर बादल, जिस मीटिंग में पहली बार कृषि कानूनों के मसौदे पर बात हुई थी.

NCT एक्ट संशोधन बिल : AAP सांसद संजय सिंह की राज्यसभा चेयरमैन को चिट्ठी, 'इसे सदन में ना किया जाए पेश'

Advertisement

भगवंत माने ने कहा कि तीन दिन में वे जारी करें कि फूड प्रोसेसिंग मिनिस्टर के रूप में उनसे क्या पूछा गया था, उन्होंने कहा कहा था. उन्होंने अकाली दल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और किसानों को मिल रहे हमारे समर्थन से दोनों पार्टियां बौखलाहट में हैं.

Advertisement

Video : प्रकाश बादल अवॉर्ड वापसी की जगह कानून वापसी की कोशिश करते तो अच्छा रहता: भगवंत मान

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने संसद भवन में बिरसा मुंडा अर्पित की श्रद्धांजलि | Birsa Munda Jayanti