"AAP विधायक लोगों की समस्याओं का समाधान करें..." : तिहाड़ जेल से केजरीवाल का संदेश

केजरीवाल ने 21 मार्च को अपनी गिरफ्तारी के बाद ईडी की हिरासत से और फिर तिहाड़ जेल से कई संदेश भेजे हैं. मुख्यमंत्री ने 23 मार्च को अपने पहले संदेश में दिल्ली की महिलाओं को आश्वासन दिया था कि वह उन्हें 1,000 रुपये मासिक सम्मान राशि देने का वादा पूरा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल से एक संदेश भेजकर आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिदिन जाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

सुनीता ने ‘डिजिटल ब्रीफिंग' में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. सुनीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए कहा, ‘‘हमें सरकारी कामकाज के अलावा उनकी समस्याओं का भी समाधान करना होगा.”

अब समाप्त कर दी गई दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ मेरे जेल में होने से दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, मेरे परिवार में किसी को भी किसी भी कारण से दुखी नहीं होना चाहिए. ईश्वर सब पर कृपा करें. ''

Advertisement

डिजिटल माध्यम से जब सुनीता केजरीवाल अपनी बात रख रही थी तो उनकी पृष्ठभूमि में शहीद भगत सिंह और संविधान निर्माता डॉ बी आर आम्बेडकर की तस्वीरें थीं और उनके बगल में जेल में बंद केजरीवाल की तस्वीर थी.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पृष्ठभूमि को लेकर आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना करते हुए उस पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और मांग की कि केजरीवाल की तस्वीर तुरंत हटा दी जाए. भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, ‘‘ केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोपी हैं और आम आदमी पार्टी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. आम्बेडकर जैसे देशभक्तों के बीच केजरीवाल की तस्वीर लगाकर उनकी गरिमा का अपमान किया है.''

Advertisement

आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने केजरीवाल को झूठे आरोपों के तहत जेल भेजा है. आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ केजरीवाल भाजपा की तानाशाही के खिलाफ मौजूदा संघर्ष के प्रतीक हैं. हमारे कार्यालयों में उनकी तस्वीर हमें याद दिलाने के लिए है कि भाजपा के खिलाफ संघर्ष देश के स्वतंत्रता आंदोलन से कम नहीं है. ''

Advertisement

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री को खुद से ज्यादा दिल्ली के दो करोड़ लोगों की चिंता है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पत्नी से बात की और इस दौरान उनके जरिए आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को एक संदेश भेजा.

केजरीवाल ने 21 मार्च को अपनी गिरफ्तारी के बाद ईडी की हिरासत से और फिर तिहाड़ जेल से कई संदेश भेजे हैं. मुख्यमंत्री ने 23 मार्च को अपने पहले संदेश में दिल्ली की महिलाओं को आश्वासन दिया था कि वह उन्हें 1,000 रुपये मासिक सम्मान राशि देने का वादा पूरा करेंगे.

बयान में कहा गया है कि अपने सभी संदेशों में उन्होंने दिल्ली के दो करोड़ लोगों की सेवा करने का संकल्प दोहराया है. केजरीवाल ने जल मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को भेजे अपने संदेश में उनसे सीवर और पानी की समस्याओं का समाधान करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों और क्लीनिकों में दवाओं और प्रयोगशाला परीक्षणों की कोई कमी न हो.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: NDTV पर विशेषज्ञों से जानें इसका पूरा निचोड़, समझें हर बात