गुजरात निकाय चुनाव : AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- कांग्रेस को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया

AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, 'डायमंड और टेक्स्टाइल शहर सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस को सूरत के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है.'

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सौरभ भारद्वाज AAP विधायक हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

गुजरात में आज (मंगलवार) निकाय चुनाव (Gujarat Municipal Elections Results) के नतीजे घोषित हुए. BJP ने 6 नगर निगमों पर जीत हासिल की लेकिन सूरत में सबसे ज्यादा चौंकाया आम आदमी पार्टी (AAP) ने. AAP सूरत में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. 120 सीटों में बीजेपी ने 93 सीटें जीतीं और 27 सीटों पर जीत हासिल कर AAP मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. कांग्रेस (Congress) का वहां खाता भी नहीं खुल सका है. AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, 'आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों में पंचायत और निगम निकाय के चुनाव पहली बार लड़ रही है. आज गुजरात निकाय चुनावों के नतीजे काफी चौंकाने वाले नतीजे आ रहे हैं.'

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'डायमंड और टेक्स्टाइल शहर सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस को सूरत के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. राजकोट में 13 सीटों पर जीत दर्ज की और अहमदाबाद में दूसरे नंबर पर हैं. पहली बार चुनाव लड़ने के लिहाज से हम गुजरात के लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं. हमारी समझ में ये बहुत बड़ी बात है कि मोदी जी का विकास मॉडल कहलवाए जाने वाले गुजरात में बदलाव के लिए मौका कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी को दिया जा रहा है.'

गुजरात के निकाय चुनावों में 'आप' के प्रदर्शन पर गिरिराज सिंह ने ली चुटकी, 'एक अंडा से डबल अंडा ज्‍यादा...'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस कहीं भाजपा से लड़ती नजर ही नहीं आई. वहां सिर्फ 1 पार्टी है भाजपा. आज गुजरात 2 पार्टी स्टेट बना है, भाजपा और आम आदमी पार्टी. कांग्रेस भाजपा का ऑक्सीजन है. कांग्रेस को पंच करते-करते मोदी जी नंबर 1 बन गए हैं. राहुल गांधी नरेंद्र मोदी का विकल्प हैं, ये देश में कोई नहीं कह रहा, वो मोदी खुद कहते हैं. देश जब मोदी जी का विकल्प चुनेगा तो वो राहुल गांधी नहीं होगा.'

Advertisement

VIDEO: 5 की बात : गुजरात के निकाय चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla