आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस विभाग ने गिरफ्तार किया है. रमन अरोड़ा जालंधर से विधायक हैं. पंजाब के विजिलेंस विभाग ने आज ही विधायक के घर पर छापा मारा था. आप विधायक पर आरोप है कि जालंधर नगर निगम के जरिए उन्होंने लोगों को फर्जी नोटिस भिजवाए. इसके बाद वो लोगों से पैसे की मांग कर नोटिसों से जुड़े मामलों का निपटारा कराते थे.
राज्य सरकार ने हाल ही में अरोड़ा की सुरक्षा वापस ले ली थी, जिसके बाद विधायक ने मीडिया से कहा था कि उन्हें इस कदम के पीछे के कारण की जानकारी नहीं है. इससे पहले, अरोड़ा की सुरक्षा में कथित तौर पर 14 बंदूकधारी तैनात थे.
.
भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- भगवंत मान
वहीं रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 2022 में जब लोगों की तरफ से दी गई जिम्मेदारी को हमने संभाला था, तो हम एक गारंटी देकर आए थे कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज फिर स्प्ष्ट हो गया कि आम आदमी पार्टी कुछ नहीं देखती, चाहे कोई अपना ही क्यों ना हो.
भ्रष्टाचार की शिकायत करें- सीएम की लोगों से अपील
सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के घुन ने सिस्टम को खोखला किया है, जिसके प्रति हमारी लड़ाई जारी रहेगी. सिस्टम को हम पूरी तरह से साफ करेंगे. छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदारों को परेशान करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं दुकानदारों से अपील करता हूं कि हमारा कोई भी नेता या अन्य कोई भी अगर डर दिखाकर भ्रष्टाचार का दबाव बना रहा है तो उसकी शिकायत करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों और नेताओं को बताना चाहता हूं कि किसी पर कोई तरस नहीं किया जाएगा. मैं पंजाब के लोगों से विनती करता हूं कि अगर आपकी नजर में कोई ऐसा नेता हो हमें बताएं, हम जरूर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई है, इसको जारी रखेंगे और जीतेंगे.