दिल्ली के AAP विधायक उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा से विधायक त्रिपाठी को घटना के बाद इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. सिंह के अनुसार, ‘‘डॉक्टरों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली की मॉडल टाउन से MLA अखिलेश पति त्रिपाठी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली:

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है. आप पार्टी ने बताया कि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार करने के बाद लौट रहे थे, तभी उनकी कार उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलट गई.

आप की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा कि कार में त्रिपाठी के साथ यात्रा कर रहे पांच अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं. उन्होंने बताया कि त्रिपाठी अपने साथियों के साथ गोरखपुर से पार्टी के लिए प्रचार करके लौट रहे थे और बेहता मुजावर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ.

सिंह के अनुसार कार का एक पहिया अचानक से निकल गया और कार पलट गयी. उन्होंने बताया, ‘‘दुर्घटना में विधायक गंभीर रूप से घायल हो गये. वह कार की अगली सीट पर बैठे थे.''

दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा से विधायक त्रिपाठी को घटना के बाद इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. सिंह के अनुसार, ‘‘डॉक्टरों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार