फरार है AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का 'बैग मैन' कौशर आलम सिद्धकी, तेलंगाना है लास्ट लोकेशन

कौशर आलम सिद्धकी पर दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है. जबकि एसीबी (ACB) वक्फ बोर्ड मामले में उसकी तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमानतुल्लाह के करीबी कौशर आलम सिद्धकी के घर शुक्रवार को छापेमारी हुई थी.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का 'बैग मैन' कौशर आलम सिद्धकी अब भी फरार है. कौशर आलम सिद्धकी उर्फ लड्डन की लास्ट लोकेशन तेलंगाना की मिली है. दिल्ली पुलिस और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश कर रही है. एसीबी ने कौशर आलम सिद्धकी के घर छापेमारी की थी. जहां से 12 लाख कैश, अवैध हथियार और 2 डायरी बरामद हुई थी.

कौशर आलम के घर से जो डायरी एसीबी ने सीज की है, उस डायरी में करोड़ों के लेने देन का जिक्र है. लाल डायरी में अमानतुल्लाह खान को करोड़ों रुपये देने की बात कही गई है. इस डायरी में, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश में भेजे गए पैसों का भी जिक्र है. इसमें दुबई और सऊदी अरब से आए पैसों की बात भी बताई गई है. 

कौशर आलम सिद्धकी पर दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है. जबकि एसीबी (ACB) वक्फ बोर्ड मामले में उसकी तलाश कर रही है. कौशर आलम सिद्धकी के घर शुक्रवार को छापेमारी हुई थी.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla