AAP नेता राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में किया पूजन

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और उनकी मंगेतर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सावन माह में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों ने मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भगवान शिव की पूजा की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. मंदिर के पुजारी यश गुरु ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराई.

इन दिनों चूंकि सावन माह चल रहा है इसलिए महाकाल मंदिर के गर्भगृह के अंदर प्रवेश वर्जित है. इसलिए दोनों ने मंदिर के गर्भगृह की दहलीज पर माथा टेका और वहीं से बाबा महाकाल की पूजा की.

पुजारी यश गुरु ने  बताया, “सावन महीना चल रहा है और कई मशहूर हस्तियां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आ रही हैं. इसी तरह राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ब्राह्मणों के रुद्र सूक्त और शांति पाठ को भी सुना.” 

परिणीति और राघव ने 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में अपने सीमित करीबियों की मौजूदगी में सगाई की थी और एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाईं थीं.
 

Featured Video Of The Day
Top International News May 21: खुद की वाहवाही में जुटा Pakistan, Asim Munir को बनाया Field marshal
Topics mentioned in this article