दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) से पहले नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर संवेदनशील जानकारी देने के लिए उन पर दबाव डालने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने कहा कि यह जानकारी उन्हें नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और संजय सिंह अधिकारी से मिलने के लिए उनके ऑफिस पहुंचे थे.
नई दिल्ली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी सनी कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि इससे स्वतंत्र कामकाज प्रभावित हो सकता है.
निजी जानकारी मांगने का बनाया दबाव : DEO
उन्होंने पत्र में कहा कि राघव चड्ढा 21 दिसंबर 2024, 28 दिसंबर 2024, 29 दिसंबर 2024 और 3 जनवरी 2025 को नई दिल्ली जिले के ऑफिस आए. 3 जनवरी को चड्ढा के साथ संजय सिंह भी थे. अधिकारी ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक मामले में आपत्तिकर्ता की निजी जानकारी और अन्य ऐसी जानकारी मांगकर मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास किया.
साथ ही कहा कि 4 जनवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री ने मुझे बिना किसी निर्दिष्ट एजेंडे के बैठक में बुलाया. उन्होंने कहा कि वह पहले भी मुझे बिना किसी एजेंडे के बैठक के लिए बुला चुकी हैं, जिसमें मतदाता सूची के संबंध में चर्चा हुई थी.
मामले में दिल्ली पुलिस से मांगी गई सुरक्षा
इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और डीसीपी नई दिल्ली से सुरक्षा की मांग की है. वहीं दिल्ली के सीएम कार्यालय को भेजे पत्र में सीएमओ की ओर से बुलाई गई अनियोजित बैठकों के बारे में चिंता जताई गई है.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, हमें यह खत मिला है. हम कानून संगत सुरक्षा प्रदान करेंगे और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखा जाएगा. जो सुरक्षा मांगी गई है वो सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी.
AAP नेताओं ने दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि 4 जनवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने जामनगर हाउस में नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर कथित मतदाताओं के नाम हटाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उनके आरोपों को नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने निराधार बताया है.
नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर आरोपों को निराधार बताया गया है. पोस्ट में कहा गया है, "राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), नई दिल्ली ने आपत्तिकर्ताओं का विवरण नहीं दिया और दावा किया कि डीईओ जानबूझकर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है और निराधार है."