"रेपिस्‍ट को बचाने का काम करती है BJP, सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा न्याय" : बिलकिस बानो केस पर AAP नेता संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह सर्वविदित सत्य है कि जो बलात्कारी हैं, उनको बचाने का काम भारतीय जनता पार्टी करती है. सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है कि उनको न्याय मिलेगा. क्योंकि सारे तथ्य सर्वोच्च न्यायालय के सामने हैं."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि बिलकिस बानो मामले के 11 दोषियों को 14 साल जेल की सजा पूरी करने के बाद रिहा कर दिया गया है, क्योंकि उनका व्यवहार अच्छा पाया गया और उनकी रिहाई को केंद्र ने भी मंजूरी दी थी. लेकिन अब बिलकिस बानो केस में रेपिस्टों की रिहाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी रेपिस्टों की रिहाई को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने NDTV से बात करते हुए कहा, "यह सर्वविदित सत्य है कि जो बलात्कारी हैं, उनको बचाने का काम भारतीय जनता पार्टी करती है. अलग-अलग राज्यों में आपको इसके साक्ष्य मिल जाएंगे दूसरी बात यह है कि बिलकिस बानो का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. वहां से उम्मीद है कि उनको न्याय मिलेगा. क्योंकि सारे तथ्य सर्वोच्च न्यायालय के सामने हैं."

इसके अलावा उन्होंने कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारा संवैधानिक अधिकार है. मैं इस अधिकार का इस्तेमाल कर रहा था. वहां CBI मुख्यालय पर 19 AA विधायक और 2 कैबिनेट मंत्री थे. जिस तरह से दुश्मनों जैसा पुलिस ने व्यवहार किया. मुझे घसीटा गया. मेरे कुर्ते फाड़े गए और चोट पहुंचाने की कोशिश हुई. यह एक आपराधिक कृत्य है, जो बीजेपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने किया. इसके खिलाफ में विशेषाधिकार समिति को नोटिस दे रहा हूं और इस पर कार्रवाई की मांग करूंगा."

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संसद की विशेषाधिकार समिति को नोटिस देने का फैसला किया है, जिसमें दिल्ली पुलिस के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जिन्होंने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के खिलाफ आप के विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें सीबीआई मुख्यालय के बाहर कथित तौर पर घसीटा था. संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि यह पुलिस द्वारा उन्हें चोट पहुंचाने के इरादे से एक "आपराधिक कार्रवाई" थी.

ये भी पढ़ें:-
EXCLUSIVE : 'अच्छे आचरण' पर रिहा हुए बिलकिस के दोषियों के खिलाफ दर्ज हैं यौन हमलों समेत कई मामले
EXCLUSIVE: बिलकिस केस में दोषियों की रिहाई से बढ़ेगा बलात्कारियों का मन : झारखंड के CM हेमंत सोरेन

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई पर उठाए सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
blood_money_nimisha_priya_152411