'द दिल्ली मॉडल'... AAP नेता जैस्मीन शाह की नई किताब, 15 दिसंबर को होगा विमोचन

बयान के मुताबिक, किताब में शाह ने रेखांकित किया है कि कैसे दिल्ली का लगभग 40 फीसदी बजट शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च किए जाने से एक नया मानदंड स्थापित हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और नीति निर्माता जैस्मीन शाह की नई किताब 'द दिल्ली मॉडल : ए बोल्ड न्यू रोडमैप टू बिल्डिंग अ डेवलप्ड इंडिया' 15 दिसंबर को बाजार में दस्तक देगी. पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने ये घोषणा की है. इससे पहले AAP के स्थापना दिवस के दिन इस किताब के विमोचन को लेकर ऐलान किया गया था. इस किताब में दिल्ली की ‘आप' सरकार के शासन मॉडल पर प्रकाश डाला गया है, जिसने राष्ट्रीय राजधानी में लोक प्रशासन की नई परिभाषा गढ़ी है और राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्माण से जुड़ी चर्चाओं को प्रभावित किया है.

प्रकाशन कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के संवाद एवं विकास आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष शाह ने किताब में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, वायु प्रदूषण, परिवहन, बिजली और जल आपूर्ति के क्षेत्र में ‘आप' सरकार की ओर से किए गए सुधारों का लेखा-जोखा पेश करती है.

बयान के मुताबिक, “यह किताब दिल्ली मॉडल की विकास यात्रा बयां करती है, जो मानव पूंजी विकास एवं न्यायसंगत सेवा वितरण को प्राथमिकता देता है और भारत में पारंपरिक रूप से अपनाई जाने वाली जीडीपी-संचालित नीतियों से हटकर है.”

बयान के अनुसार, किताब में दिल्ली मॉडल की तुलना गुजरात मॉडल से करते हुए गुजरात मॉडल की आलोचना की गई है.

बयान के मुताबिक, किताब में शाह ने रेखांकित किया है कि कैसे दिल्ली का लगभग 40 फीसदी बजट शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च किए जाने से एक नया मानदंड स्थापित हुआ है और उन आलोचकों की बोलती बंद हुई है, जो इस तरह की पहल को 'मुफ्त की रेवडियां बांटने की परंपरा' के रूप में खारिज करते हैं.

शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “अपनी पहली किताब के विमोचन की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. ये किताब एक असंभव कहानी बयां करती है कि कैसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक राजनीतिक स्टार्टअप ने भारत में शासन को फिर से परिभाषित किया, जिससे शासन के एक नये मॉडल ‘दिल्ली मॉडल' का जन्म हुआ.”

भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर सहित कई हस्तियों ने किताब की प्रशंसा की है.

Featured Video Of The Day
'राष्ट्रगान को सिर्फ गाना काफी नहीं...' Vande Mataram पर Akhilesh Yadav ने सरकार को घेरा
Topics mentioned in this article