‘आप’ ने चब्बेवाल को होशियारपुर से, कंग को आनंदपुर साहिब से चुनावी मैदान में उतारा

‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पार्टी दो सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. चब्बेवाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ कर पिछले महीने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. कंग आप की पंजा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब से दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. प्रदेश के होशियारपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने जहां राज कुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है वहीं, आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा है.

‘आप' के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पार्टी दो सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. चब्बेवाल ने कांग्रेस का साथ छोड़ कर पिछले महीने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. कंग आप की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता हैं .

इससे पहले ‘आप' ने पंजाब से आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. हालांकि, जालंधर के ‘आप' सांसद सुशील रिंकू हाल ही में पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे. पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिये एक जून को मतदान कराया जायेगा .

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel PM Benjamin Netanyahu: Tel Aviv की Court में पहुंचे नेतन्याहू, भ्रष्टाचार के मामले पर सुनवाई