BJP के खिलाफ जनआंदोलन में बदला गुजरात में AAP का चुनाव अभियान : अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने गुजरात के हालिया दौरे में वादा किया था कि अगर ‘आप’ की सरकार बनती है तो गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी पार्टी द्वारा शुरू किया गया अभियान वहां भाजपा के खिलाफ एक ‘जन आंदोलन' में तब्दील हो गया है. केजरीवाल ने यह बात ‘आप' नेताओं द्वारा ट्विटर पर एक दावा किये जाने के बाद कही. आप नेताओं ने दावा किया कि भुज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से लोगों को ला रहे सरकारी बसों के चालक और परिचालक आपस में इसको लेकर योजना बना रहे थे कि लोगों को कैसे केजरीवाल की पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मनाया जाए.

‘आप' की गुजरात इकाई के पूर्व प्रभारी गुलाब सिंह यादव ने ट्वीट किया था, ‘आज गुजरात में प्रधानमंत्री की सभा में 2400 सरकारी बस गई है. सारे कंडक्टर व ड्राइवर के ग्रुप में मैसेज चल रहा है कि, वापसी आते वक्त सारे कंडक्टर सवारियों को बोलेंगे कि यह सरकार सिर्फ भाषण कर रही है, एक मौका केजरीवाल को देना चाहिए.'

यादव दिल्ली विधानसभा में मटियाला से विधायक हैं. आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भी इसी तरह का दावा किया और कहा, ‘गुजरात में आज प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए जीएसआरटीसी की 2400 बस की ड्यूटी लगाई है. सरकारी कंडक्टर्स के ग्रुप में अभी मैसेज चल रहा है, कि वापस आते समय सभी बस में पैसेंजर्स को समझाएंगे कि इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को देना ही चाहिए. गुजरात अब बदलाव मांग रहा है.'

यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट दिया, ‘इसी वजह से ये लोग इतना घबराए हुए हैं. इसी वजह से दिल्ली में इतने झूठे केस हो रहे हैं. गुजरात में आगामी चुनाव एक जनआंदोलन बन चुका है.'

Advertisement

गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुजरात के हालिया दौरे में वादा किया था कि अगर ‘आप' की सरकार बनती है तो गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाएगी.

वहीं पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन कच्छ जिले के भुज शहर में एक रोड शो किया था. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मोदी ने भुज में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित भी किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली सीएम CM पर हमला...जनसुनवाई के दौरान युवक ने मारा थप्पड़ | NDTV