AAP के देशभर में चुने गए जनप्रतिनिधियों का दिल्ली में होगा सम्मेलन, केजरीवाल देंगे जीत का 'मंत्र'

सम्मेलन में देश भर में आम आदमी पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी. इसमें आए जनप्रतिनिधियों के मुद्दों को सुना जाएगा, ताकि उस राज्य में संगठन को मजबूत करने की दिशा में ठोस पहल की जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आप के जनप्रतिनिधियों का दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन होगा.
नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित होगा. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. आम आदमी पार्टी के देश भर में चुने गए जनप्रतिनिधियों का यह पहला राष्ट्रीय सम्मेलन होगा. आप के देश भर में चुने गए सभी विधायक, राज्यसभा सांसद, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन, मेयर, ब्लाक प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे.

इसमें अरविंद केजरीवाल देश भर में चल रहे ऑपरेशन लोटस के साथ पार्टी संगठन की मजबूती पर जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. सम्मेलन की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही है. केजरीवाल के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इसमें शामिल होंगे. सम्मेलन में देश भर में आम आदमी पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी. इसमें आए जनप्रतिनिधियों के मुद्दों को सुना जाएगा, ताकि उस राज्य में संगठन को मजबूत करने की दिशा में ठोस पहल की जा सके.

बताया गया है कि बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लोटस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. आप ने आरोप लगाया कि पहले दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के तहत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया गया. जब वे नहीं टूट पाए, तो फिर दिल्ली के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की गई, ताकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराया जा सके.

लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायकों की ईमानदारी और उनकी जनता के प्रति जवाबदेही की वजह से दिल्ली में ऑपरेशन लोटस असफल हो गया. दिल्ली में ऑपरेशन लोटस असफल होने के बाद अब पंजाब में इसका प्रयोग किया जा रहा है और पंजाब में आम आदमी पार्टी के 10-12 विधायकों से संपर्क कर उनको 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया, लेकिन यहां भी ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. आम आदमी पार्टी ने दोनों ही मामलों का मीडिया के सामने आकर पर्दाफाश किया.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया