गुजरात में सरकारी स्कूलों की हालत खराब, युवा बेरोजगार क्यों : राजकोट की रैली में बोले केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में 6 हजार स्कूल भाजपा वालों ने बंद कर दिए. भाजपा वाले गुजरात में बिजली फ्री नही देंगे. ये बस लोगों को लूटना जानते है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
अरविंद केजरीवाल ने राजकोट में एक सभा को संबोधित किया
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने बुधवार को गुजरात के राजकोट में एक जनसभा को संबोधित किया. राज्‍य में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. अपने संबोधन में केजरीवाल ने राज्‍य की बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्‍होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्‍ता में है लेकिन यहां स्‍कूलों की दशा नहीं बदली. 'आप' संयोजक ने कहा, 'भारी संख्या में आये सभी लोगो का मेरा नमस्कार.सबसे पहले शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आप इतनी दूर से आये.आजकल गुजरात के घर घर के अंदर आम आदमी पार्टी (AAP)की चर्चा है. उन्‍होंने कहा, 'मुझे दिल्ली और पंजाब के लोग प्यार करते हैं.अब मुझे खुशी है कि गुजरात के लोग भी मुझे प्यार करने लगे है.गुजरात के कई लोग मुझसे दिल्ली में मिलने आते हैं.एक बूढ़ी अम्मा आईं. मेरे कान में बोलीं बेटा अयोध्या जानते हो. मैंने कहा वही अयोध्या जहां रामजी का मंदिर है.बूढ़ी अम्मा ने कहा मैं बहुत गरीब हूं और मेरा अयोध्या जाने का मन है.मैंने कहा सबको अयोध्या भेजेंगे.एसी ट्रेन से भेजेंगे, एसी होटल में रखेंगे.'

दिल्‍ली के सीएम ने कहा, 'दिल्ली में एक योजना है जिसके अंतर्गत बुजुर्गों को दिल्ली सरकार निशुल्क धाम तीर्थो की यात्रा करवाती है.अब तक दिल्ली के 50 हजार बुजुर्गों ने इस योजना का लाभ उठाया है. गुजरात में 27 साल से भाजपा की सरकार है.क्या इन्होंने किसी को तीर्थयात्रा कराई.हमने 3 सालों में 50 हजार लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई है.मैं पटेल साहब (सीएम) से कहना चाहता हूं कि आप ने तोएक भी नागरिक को तीर्थ यात्रा नहीं कराई. मैं ये कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सबको निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाऊंगा.' उन्‍होंने कहा, 'एक प्राइवेट नौकरी करने वाले शख्श मेरे पास आये.उनका बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता है.उन्होंने कहा कि आप गुजरात में भी दिल्ली जैसे बढ़िया स्कूल बनवाएं. पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत भी खराब थी.लेकिन 5 साल में हमने स्कूलों की दशा बदल दी.इस साल 99.7 फीसदी परिणाम आया है. मैं भी आप जैसा हूं.1 0 साल पहले तक मुझे कोई नहीं जानता था.लोगो ने मुझे दिल्ली में मौका दिया और हमने लोगों की जिंदगी बदल दी.पंजाब के लोगो ने हमे प्यार दिया,दिल्ली की जनता ने प्यार दिया अब हमें गुजरात से भी प्यार मिल रहा है.दिल्ली के स्कूल हमने बदल दिए.पंजाब के स्कूल बदल रहे है.अगर गुजरात की जनता ने मौका दिया तो यहां के स्कूल की दशा बदलेंगे.अगर 5 साल में हमने दिल्ली के स्कूलों की दशा बदल दी तो 27 साल में भाजपा ने स्कूल की दशा क्यों नही बदली.'

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में 6 हजार स्कूल भाजपा वालों ने बंद कर दिए. भाजपा वाले गुजरात में बिजली फ्री नही देंगे. ये बस लोगों को लूटना जानते है.आजकल मंहगाई इतनी ज्यादा हो गई है.अगर किसी के घर में कोई बीमार हो जाये.कोई बड़ी बीमारी हो जाए तो जमीन बिक जाता है.कई लोगो को तो आत्महत्या करनी पड़ती है.दिल्ली में हमने 2 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज किया है.दिल्ली में सारे टेस्ट मुफ्त.ऑपरेशन मुफ्त.लोग अब दिल्ली के बड़े बड़े प्राइवेट अस्पताल में नही जाते बल्कि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराते है.पिछले 5 साल में हमने 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है और आने वाले 5 साल में 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.गुजरात में पेपर लीक हो जाते है.कई सालों से सरकारी नौकरी के पेपर लीक हो रहे है.मैं सीआर पाटिल से कहना चाहता हूं कि जब उनसे पेपर नही संभल रहा तो गुजरात कैसे संभालेंगे.अगर गुजरात की जनता को रोजगार चाहिए,अच्छे अस्पताल चाहिए तो हमें वोट देना.गुजरात के लोग 3 यहां की सरकार से तीन सवाल पूछना चाहते हैं
1. 27 साल के बाद भी आज गुजरात के सरकारी स्कूल के हालात क्यों खराब है.
2. सारे पेपर क्यों लीक होते है
3.आज गुजरात का पढ़ा लिखा युवा दर  दर की ठोकर क्यों खा रहा है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के केस में पहली गिरफ्तारी, एक शख्स फरार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

Advertisement

"कोई नया केस दर्ज करना ठीक नहीं होगा": राजद्रोह केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?
Topics mentioned in this article