अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) बेनौलिम जिला परिषद चुनाव में अपनी सफलता से उत्साहित है. AAP की रणनीति है कि वह आगामी नवेलिम जिला पंचायत के उपचुनाव में नए चेहरों को मौका दे. 2017 के चुनाव में पार्टी को सफलता नहीं मिली थी लेकिन 2022 के चुनाव में AAP की कोशिश है कि वह राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) की जगह ले सके. गोवा विधानसभा चुनाव में करीब 7 महीने का वक्त है और जिला पंचायत का चुनाव पार्टी के लिए लिटमस टेस्ट होगा.
AAP प्रत्याशी मटिल्डा डिसिल्वा (Matilda D 'Silva) पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. वह हंजेल फर्नांडीज की तरह ही हैं, जिन्होंने बेनौलिम में जीत दर्ज की है. हंजेल एक बढ़ई के बेटे हैं. वह डोर-टू-डोर सर्विस देने को लेकर सुर्खियों में आए थे. अब मटिल्डा डिसिल्वा घर-घर जाकर चुनाव प्रचार में जुटी हैं और वोट मांग रही हैं. मटिल्डा ने NDTV से बातचीत में कहा, 'कई वजह हैं, जिनके चलते मैं जीत दर्ज करूंगी.'
गोवा सरकार के सचिव को राज्य का चुनाव आयुक्त बनाना संविधान का मखौल उड़ाना है : सुप्रीम कोर्ट
उन्होंने कहा, 'यहां पर आंगनवाड़ी की हालत बेहद खराब हैं. कूड़ा-करकट बड़ा मुद्दा है. पानी प्रदूषित है. स्ट्रीट लाइट्स भी ठीक से काम नहीं करती हैं. ये सब एक बड़ा घोटाला है. यहां के लोग चाहते हैं कि कोई हो जो इन सब बातों का ख्याल रखे. मौजूदा राजनीतिक दल (पक्ष-मुख्य विपक्ष) ये सब नहीं कर सकते.'
गोवा : कोरोना टीकाकरण के नियम तोड़े, तो प्राइवेट अस्पतालों को नहीं मिलेगी वैक्सीन
मटिल्डा डिसिल्वा के सामने कांग्रेस की प्रतिमा कॉटिन्हो हैं. प्रतिमा ने कहा कि वह खुद को राजनेता नहीं मानती हैं. उनके लिए जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा ज्यादा मायने रखती है. उन्होंने कहा, 'नवेलिम की जनता कह रही है कि मटिल्डा चुनाव नहीं जीत रही हैं क्योंकि उनके पास जमीनी स्तर पर काम करने का कोई अनुभव नहीं है. वो पंचायत सदस्य या सरपंच भी नहीं रही हैं. वो समाज सेविका भी नहीं हैं. ये सिर्फ पार्टी के लिए नहीं है लेकिन जो व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, उसके बारे में भी है.'
गोवा में माइनिंग पर रोक लगने से लोगों के रोजगार पर असर
AAP का मानना है कि गोवा की जनता को राजनीति में नए चेहरों की तलाश है. नयापन ही प्रत्याशियों की ताकत होगी. इस चुनाव में निर्दलीय सिप्रू (एडविन) कारडोजो और बीजेपी के सत्यविजय नागेश नायक भी सियासी मैदान में हैं. AAP को उम्मीद है कि उनका उम्मीदवार इन दिग्गज चेहरों को हराने में कामयाब होगा.
VIDEO: NCT संशोधित बिल के खिलाफ दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन