दिल्ली का हर झुग्गीवाला परेशान है कि BJP की सरकार ने उनका घर तोड़ दिया : 'आप'

अनुराग ढांडा ने कहा कि आखिर यह ड्रामा क्यों किया जा रहा है और भाजपा इससे क्या सिद्ध कर पाएगी? आम आदमी पार्टी की सरकार ने शानदार स्कूल बनाए हैं, यह सच्चाई को बदल नहीं जाएगी. जब ईडी-सीबीआई कुछ साबित नहीं कर पाई, तो एसीबी क्या कर लेगी? आज पूरी दिल्ली के मन में यह सवाल है कि आखिर भाजपा यह ड्रामा क्यों कर रही है?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दिल्ली में गरीबों की हजारों झुग्गियां तोड़ने का पाप छिपाने के लिए भाजपा सरकार सरकारी स्कूल बनाने वालों के खिलाफ फर्जी जांच करा रही है. इसके पीछे भाजपा का मकसद झुग्गीवालों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान' देने की जो फर्जी गारंटी दी गई थी, उससे ध्यान भटकाना है. ताकि उस पर कोई चर्चा न हो सके. बीते 10 साल में जब भाजपा की ईडी-सीबीआई ‘‘आप'' नेताओं से भ्रष्टाचार का एक रुपए बरामद नहीं कर पाई तो अब उसकी एसीबी क्या कर लेगी? शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ये बातें कही.

आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि अब यह पूरी दुनिया में सिद्ध हो चुका है कि दिल्ली में 10 साल तक 'आप' की सरकार के दौरान शानदार सरकारी स्कूल बनाए गए. यह बात सबको पता है और हमें इसके लिए किसी को कोई तथ्य देने की जरूरत नहीं है. पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है कि “आप” ने अपनी सरकार के 10 साल में शानदार सरकारी स्कूल बनाए. कोई फर्जी एफआईआर या फर्जी केस बना देने से यह सच्चाई नहीं बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि ‘‘आप'' नेताओं के पीछे ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियां लगाने के बाद भी जब भाजपा कुछ नहीं कर पाई तो अब एसीबी लगा दी है. जब भाजपा ने ईडी और सीबीआई को खुली छूट दे दी थी और इन एजेंसियों ने पिछले 10 साल में “आप” के किसी भी नेता के पास से एक रुपए भी बरामद नहीं कर पाई, तो फिर एसीबी जैसी एजेंसी क्या कर लेगी? इसके बावजूद यह पूरा ड्रामा किया जा रहा है. 

अनुराग ढांडा ने कहा कि आखिर यह ड्रामा क्यों किया जा रहा है और भाजपा इससे क्या सिद्ध कर पाएगी? आम आदमी पार्टी की सरकार ने शानदार स्कूल बनाए हैं, यह सच्चाई को बदल नहीं जाएगी. जब ईडी-सीबीआई कुछ साबित नहीं कर पाई, तो एसीबी क्या कर लेगी? आज पूरी दिल्ली के मन में यह सवाल है कि आखिर भाजपा यह ड्रामा क्यों कर रही है? दिल्ली के अंदर हजारों झुग्गियां तोड़ने के पाप को छिपाने के लिए स्कूल बनाने वालों के खिलाफ फर्जी केस लगाए जा रहे हैं. इसके पीछे यही कहानी है, जो भाजपा इस वक्त ड्रामा कर रही है. दिल्ली की हवा में इस वक्त गरीबों की सिसकियां तैर रही हैं और हर तरफ गरीब लोग परेशान हैं कि उनका घर टूट गया है या टूट जाएगा. भाजपा उनका आशियाना छीन लेगी. 

Advertisement

अनुराग ढांडा ने कहा कि 1 जून को जंगपुरा के मद्रासी कैंप में 400 से 500 झुग्गियां तोड़ी गईं. 6 से 10 जून के बीच भूमिहीन कैंप में 1500 से 2000 झुग्गियां तोड़ दी गईं, 16 जून को वजीरपुर में 400 से 500 झुग्गियां, अशोक विहार के जेलरवाला बाग में 1500 से 2000 झुग्गियां और लोनी रोड पर 100 से 200 झुग्गियां तोड़ दी गईं. अनुमान के मुताबिक, भाजपा ने दिल्ली में अब तक करीब 10,000 झुग्गियां तोड़ दी हैं, जिससे 80 हजार से 1 लाख लोग बेघर हो गए हैं. आज यह गरीब लोग दिल्ली की सड़कों पर रहने के लिए मजबूर हैं.

Advertisement

अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा इस अफरातफरी को छुपाने और इस पर चर्चा को रोकने के लिए यह फर्जी केस और ड्रामा रच रही है. पता चला है कि भाजपा के दफ्तर से एक लिस्ट लीक हुई है, जिसमें भाजपा ने यह योजना बनाई थी कि किस विधानसभा में कितनी झुग्गियां तोड़नी हैं. यह लिस्ट आजकल खूब वायरल हो रही है. इसका मतलब है कि भाजपा ने पूरी योजना बना रखी है कि दिल्ली में गरीबों को जीने और रहने नहीं देना है. गरीब झुग्गीवालों पर पर कोई चर्चा न हो, इसलिए यह फर्जी केस लगाकर ड्रामा किया जा रहा है। स्कूलों में बच्चों के लिए कमरे बनाए गए, उसमें एसीबी क्या पूछताछ करेगी? भाजपा की एजेंसियों को पूछताछ करते हुए 10 साल हो गए। अभी तक तो कुछ नहीं निकला, अब क्या निकल जाएगा? 

Advertisement

अनुराग ढांडा ने कहा कि यह गारंटी भी फर्जी साबित हुई, जैसे महिलाओं को 2500 रुपये देने और 24 घंटे बिजली देने की गारंटी फर्जी साबित हुई. इस फर्जी गारंटी पर मीडिया में चर्चा न हो, इसलिए यह फर्जी जांच का ढोंग व आडंबर किया जा रहा है. यह पूरी तरह तथ्यहीन केस है, जिसमें कोई मेरिट नहीं है और इसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है. भाजपा को इस बात से चिढ़ है कि सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए अच्छे कमरे और इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों बनाए गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: मराठी भषा विवाद पर Nishikant Dubey और Pappu Yadav का पलटवार | Raj Thackeray | Sanjay
Topics mentioned in this article