AAP की दूसरी लिस्ट में 5 चौंकानेवाली बातें, मनीष सिसोदिया की सीट बदली, जानिए और क्या-क्या बदला

आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. इसमें हैरान करनेवाली बात यह है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. उनकी जगह पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को चुनाव लड़वाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AAP ने जारी की 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है. पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा को चुनाव मैदान में उतारा गया है. ये बहुत हैरान करने वाला है.  इस सीट से पहले मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ा था. मनीष सिसोदिया को इस बार दक्षिण दिल्‍ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा नरेला सीट से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह और पालम से जोगिंदर सोलंकी को टिकट दिया गया है.

विधानसभा सीटटिकट
नरेला  दिनेश भारद्वाज
तिमारपुरसुरेंदर पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर  मुकेश गोयल
मुंडका  जसबीर कराला
मंगोलपुरी  राकेश जाटव धर्मरक्षक
रोहिणीप्रदीप मित्तल
चांदनी चौक  पुनरदीप सिंह 
पटेल नगरप्रवेश रतन
मादीपुर  राखी बिड़लान
बिजवासन  सुरेंदर भारद्वाज
पालम  जोगिंदर सोलंकी
जंगपुरामनीष सिसोदिया
देवली  प्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरी  अंजना पारचा
पटपड़गंज  अवध ओझा
कृष्णा नगर  विकास बग्गा
गांधी नगरनवीन चौधरी दीपू
शहादराजितेंदर सिंह शंटी
मुस्तफाबादआदिल अहमद
जनकपुरीप्रवीण कुमार

लिस्‍ट की 5 चौंकावाली बातें...

  1. आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. वह पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से मौजूद विधायक हैं और प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री रह चुके हैं. दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में जेल जाने से पहले उनके पास सभी अहम मंत्रालय थे. ऐसे में उनकी सीट का बदलना वाकई हैरान करने वाला है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मनीष सिसोदिया की सीट को बदला जाएगा. मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट दी गई है. 
  2. दिलीप पांडे का टिकट काट दिया गया है, ये भी चौंकानेवाला है. दिलीप पांडे का टिकट कटने का काफी रोष आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है. काफी कार्यकर्ता इसे लेकर नाराज नजर आ रहे हैं. 
  3. ऑनलाइन टीचिंग देने वाले अवध सर ने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्‍वॉइन की थी. आप ने उन्‍हें पटपड़गंज सीट से उतारकर भी हैरान किया है. अवध ओझा की राजनीति में दिल्‍ली चुनाव से एंट्री होने जा रही है. 
  4. पटपड़गंज सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया काफी कम वोटों के अंतर से बीजेपी के रवि नेगी से जीते थे. ऐसी सीट से पार्टी के किसी नए नेता, जिनकी राजनीति में अभी एंट्री ही हुई है, उसे लड़वाना भी चौंकाता है. आखिर, आप किस रणनीति पर काम कर रहे है, ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा.     
  5. मुस्‍तफा बाद से हाजी यूनिस का टिकट काटा गया है, जो मौजूदा विधायक हैं. इनकी जगह आदिल अहमद खान को टिकट दिया गया है, जो काफी तेजतर्रार कार्यकर्ता हैं. इसी तरह से बिजवासन से मौजूदा विधायक भूपिंदर सिंह जून का टिकट काटा गया है, उनकी जगह सुरेंद्र भारद्वाज को चुनाव मैदान में उतारा गया है. 

दिल्‍ली में इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली में अकेले की चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. दिल्‍ली में आप का मुकाबला बीजेपी से देखने को मिलेगी. बीजेपी दिल्‍ली में चुनाव प्रचार में जुटी हुई है और जीत का दावा कर रही है. 
 

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने इससे पहले जारी पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे. इस लिस्ट में छह ऐसे उम्मीदवार थे, जिन्हें हाल में कांग्रेस और बीजेपी से तोड़कर AAP में शामिल किया गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IPL 2025: हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Sanjiv Goenka, Rishabh Pant से क्या बोले? | PBKS vs LSG | IPL