बीजेपी ने 30 साल के राज में गुजरात को 50 साल पीछे ढकेल दिया- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर के लोगों ने भाजपा को वोट नहीं देने की कसम खाई है, लेकिन उनका कहना है कि वह किसे वोट दें. वह जिसको वोट देते हैं, वह टूटकर भाजपा में चला जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुजरात:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के विसावदर सीट पर हो रहे उपचुनाव प्रचार के लिए खड़िया गांव में जनसभा के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 30 साल के राज में गुजरात को 50 साल पीछे ढकेल दिया है. आज गुजरात में बिजली, पानी, सड़कें, रोजगार कुछ भी नहीं है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. पूरी दुनिया में शानदार सड़कें बन रही हैं, लेकिन भाजपा 30 साल में सड़क तक नहीं बना पाई. उन्होंने कहा कि भले ही गुजरात में भाजपा 30 साल से है, लेकिन 20 साल से विसावदर के लोगों ने उसे जीतने नहीं दिया है. विसावदर का चुनाव महाभारत से कम नहीं है. भाजपा के पास पैसा और पावर है, तो ‘आप' के पास जनता का प्यार है. जनता ‘आप' को चुनेगी.

केजरीवाल ने कहा कि राजकोट से जूनागढ़ का रास्ता सड़क से 125 किलोमीटर का है. राजकोट से जूनागढ़ की सड़क इतनी जर्जर हालत में है कि मुझे आने में साढ़े तीन घंटे लग गए. आज पूरी दुनिया आधुनिक हो रही है, दुनियाभर में शानदार सड़कें बन रही हैं, लेकिन गुजरात में 30 साल राज करने के बाद भी भाजपा सड़कें नहीं बना पाई. गुजरात की सड़कों की हालत यह है कि लोगों को 40 किलोमीटर की गति से गाड़ी चलानी पड़ती है, जबकि दूसरे राज्यों में 100-150 किमी की स्पीड से गाड़ियां चल रही हैं. रविवार को मैं जूनागढ़़ से कालसारी में जनसभा करने के लिए गया. वहां भी सारी सड़कें टूटी हुई थीं. भाजपा ने 30 साल में क्या काम किया?

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि गुजरात में हर घंटे पावर कट लग रहे हैं. रविवार को कालसारी में गए तो वहां बिजली नहीं थी. गांव से लेकर शहरों में बिजली-सड़कें नहीं हैं. सारी सरकारी नौकरियों के पेपर लीक हो रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. किसानों को बिजली, पानी, खाद और फसलों के दाम नहीं मिलते हैं. 30 साल राज करने के बाद भी भाजपा ने गुजरात की जनता को कुछ नहीं दिया.

उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा का 30 साल से शासन है. लेकिन पिछले 20 साल से विसावदर के लोग भाजपा को धक्के मारकर बाहर निकाला हुआ है. 20 साल से बिसावदर में भाजपा का विधायक नहीं बना है. विसावदर की जनता ने पहचान लिया है कि भाजपा एक फर्जी और भ्रष्टाचारी पार्टी है. इसको वोट नहीं देना है. अब भाजपा ने धोखेबाजी करनी चालू कर दी है. विसवदर की जनता ने हर्षद रेबड़िया को जिताया, भाजपा ने उसे तोड़कर अपने में मिला लिया. विसावदर की जनता ने आम आदमी पार्टी के भूपत को जिताया, उसे भी तोड़ दिया. पैसे और डर से किसी को तोड़ना जनता के साथ धोखा है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विसावदर के लोगों ने भाजपा को वोट नहीं देने की कसम खाई है, लेकिन उनका कहना है कि वह किसे वोट दें. वह जिसको वोट देते हैं, वह टूटकर भाजपा में चला जाता है. इसलिए आम आदमी पार्टी ने गुजरात के अपने सबसे भरोसेमंद और कट्टर ईमानदार गोपाल इटालिया को टिकट दिया. गोपाल ने गुजरात में 'आप' की नींव रखी. वह एक मजबूत व्यक्तित्व वाले इंसान हैं, जिन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती. अगर विसावदर के लोग गोपाल इटालिया को जिताते हैं, तो वे कभी नहीं टूटेंगे.

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: Maulana Tauqeer के गढ़ में बुलडोजर एक्शन