आम आदमी पार्टी मानसिक रूप से बीमार हो गई है : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आप पर साधा निशाना.
पटना:

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. बिहार में भी बयानबाजियों का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई भाजपा नेताओं को 'बेईमान' बताए जाने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मानसिक रूप से बीमार हो गई है. पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं और उन्हें दिल्ली में हार दिख रही है. इस कारण इस तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

पांच फरवरी को वोटिंग

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है. इस पोस्टर में उन्होंने भाजपा के कई नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

आम आदमी पार्टी ने मतदान से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में लिखा है, "केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमान लोगों पर भारी पड़ेगी." इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली भाजपा के नेताओं की तस्वीरें भी हैं. इस पोस्टर में राहुल गांधी की भी तस्वीर है. इसी पोस्टर को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट के बीच 'सफेद' रंग पर क्यों चौकन्नी पुलिस, पढ़िए क्या है इसकी असल वजह 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report