दर्शन के लिए नेपाल गए युवक की हत्या की, पहले मारी गोली फिर चाकू से किया वार

परिजनों के अनुसार मृतक पंकज ऑटो चलाता था. पंकज मधुगंगा महादेव के दर्शन के लिए नेपाल गया था, जहां उसकी हत्या की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सीतामढ़ी जिले के पंकज कुमार की नेपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई
  • पंकज कुमार अपने दर्जन दोस्तों के साथ मधुगंगा महादेव के दर्शन के लिए नेपाल गया था
  • मृतक के परिजनों ने साथ गए दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, मामले की पुलिस जांच कर रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ा मामला सामने आया है. सीतामढ़ी जिले के एक युवक की नेपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक पूजा करने के लिए अपने दोस्तों के साथ नेपाल गया था. परिजनों ने मामला थाने में दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे केस की जांच शुरू कर दी है.

दोस्तों की टोली के साथ गया दर्शन करने

दरअसल रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर निवासी पंकज कुमार नेपाल में एक दर्जन दोस्तों के साथ पूजा करने गए थे. वहां पंकज को पहले गोली मारी गई, फिर इसके बाद चाकू से वार किया. मृतक के परिजनों ने साथ में गए दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, उन्होंने कहा कि, 'आखिरकार पिस्टल नेपाल पहुंचा कैसे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन में हलचल है, जो लोग इस मामले में शामिल हैं, उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'

परिजन नेपाल से लेकर आए मृतक का शव

वहीं, जब इस मामले के जानकारी के लिए सीतामढ़ी में रीगा थाना के सरकारी नंबर पर फोन किया तो फोन उठा नहीं. हालांकि परिजन शव को लाने के लिए नेपाल रवाना हो गए थे. मृतक का शव गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों का सैलाव उमड़ पड़ा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसके अलावा पुलिस प्रशासन इस मामले पर कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

परिजनों के अनुसार मृतक पंकज ऑटो चलाता था. पंकज मधुगंगा महादेव के दर्शन के लिए नेपाल गया था, जहां उसकी हत्या की गई. हत्या की खबर मिलने के बाद वे लोग नेपाल गए. वहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें शव दे दिया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence का बढ़ता प्रभाव, किनकी जाएगी नौकरी, किन्हें मिलेंगे नए अवसर? | NDTV India
Topics mentioned in this article