ग्रेटर नोएडा में एक आवारा कुत्ते ने महिला और उसके बच्चे पर किया हमला, वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. लोग प्रशासन पर आवारा कुत्तों को लेकर किसी तरह की कार्रवाई न करने को लेकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोग अपने साथ या अपने जानने वालों के साथ हुए हादसे का जिक्र कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा 1 का है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ जा रही है और अचानक एक आवारा कुत्ते ने महिला पर हमला कर दिया. महिला कुत्ते से बचने के लिए प्रयास करती रही. आखिरकार कुत्ते ने महिला को काट कर जख्मी कर दिया.  वहां खडे लोगों ने महिला को बचाया. आवारा कुत्ते का महिला और बच्चे के ऊपर हमला करने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. पीड़िता का नाम कविता है. वह सेक्टर बीटा-1 के 9th क्रॉस स्ट्रीट के एक मकान में रहती है. कविता का कहना है कि वह और उनका बच्चा घर आ रहे थे. तभी गाड़ी के नीचे बैठा एक कुत्ता अचानक पीछे से आकर उन पर टूट पड़ा. उसने उनके पैर के नीचे वाले हिस्से को काटकर जख्मी कर दिया. लोगों का कहना है कि कुत्ता पागल है और कई लोगों को काट कर जख्मी कर चुका है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. लोग प्रशासन पर आवारा कुत्तों को लेकर किसी तरह की कार्रवाई न करने को लेकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोग अपने साथ या अपने जानने वालों के साथ हुए हादसे का जिक्र कर रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अक्सर कुत्तों के हमलों से महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबरें आ रही हैं. कई सोसायटी में तो बच्चे कुत्तों के खौफ से बाहर खेलना भी बंद कर चुके हैं. अभिभावकों को भी लगता है कि बच्चा भले ही न खेल पा रहा हो, लेकिन कम से कम सुरक्षित तो है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'