कैमरे में कैद : गाजियाबाद में बीमार बुजुर्ग को कार सवार ने मारी टक्कर

गाजियाबाद में घंटाघर के कैला भट्टा इलाके में एक बीमार बुजुर्ग को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी. जिसके बाद बुजुर्ग  बुरी तरह घायल हो गया .

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बूढ़े व्यक्ति ने आरोप लगाया कि घटना जानबूझकर की गई थी.
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिट-एंड-रन की घटना का दिल दहला देने वाला फुटेज सामने आई है. जिसमें एक बीमार बुजुर्ग को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी, और बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. बुधवार की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कैप्चर किए गए फुटेज में कार को संकरी गली में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है जहां बूढ़ा आदमी अपने घर के बाहर एक कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद गाड़ी तेजी से आकर  बुजुर्ग आदमी को टक्कर मारती है. 

बूढ़े व्यक्ति ने आरोप लगाया कि घटना जानबूझकर की गई थी. उसका कहना है कि छह महीने पहले हुए विवाद के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार घटना के बाद व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की और आगे की जांच जारी है।



 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article