बूढ़े व्यक्ति ने आरोप लगाया कि घटना जानबूझकर की गई थी.
गाजियाबाद:
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिट-एंड-रन की घटना का दिल दहला देने वाला फुटेज सामने आई है. जिसमें एक बीमार बुजुर्ग को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी, और बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए. बुधवार की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कैप्चर किए गए फुटेज में कार को संकरी गली में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है जहां बूढ़ा आदमी अपने घर के बाहर एक कुर्सी पर बैठने की कोशिश कर रहा है जिसके बाद गाड़ी तेजी से आकर बुजुर्ग आदमी को टक्कर मारती है.
बूढ़े व्यक्ति ने आरोप लगाया कि घटना जानबूझकर की गई थी. उसका कहना है कि छह महीने पहले हुए विवाद के बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार घटना के बाद व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की और आगे की जांच जारी है।
Advertisement
Featured Video Of The Day
Muharram Ashura | Karbala की पूरी दास्तान, भारत से क्या है रिश्ता? | Muharram 2025 | Imam Hussain