पटना में थम नहीं रहा अपराध, अब रामकृष्ण नगर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना से एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है. शुक्रवार रात पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में एक दुकानदार की हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना में शुक्रवार रात कारोबारी की गोली मारकर हत्या.
पटना:

बिहार में चुनाव से पहले अचानक आपराधिक घटानएं बढ़ गई है. अपराधियों के निशाने पर राज्य के कारोबारी है. हाल ही में पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई थी. गोपाल खेमका की हत्या के बाद कारोबारियों की हत्या का एक सिलसिला ही शुरू हो गया. इसके बाद पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सीवान से अपराध की कई ऐसी घटनाएं सामने आई, जो सुर्खियों में रही. अब शुक्रवार देर रात पटना में एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

बताया गया कि रामकृष्ण नगर इलाके में दुकानदार को गोली मारी गई है. गोली लगने से दुकानदार की मौत हो गई. यह घटना पटना के जकरियापुर इलाके की है. मृतक की पहचान तृष्णा मार्ट नामक दुकान के मालिक के रूप में हुई है. पटना के पूर्वी एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 


खबर अपडेट की जा रही है. 

Featured Video Of The Day
Indigo Flights Chaos: आज भी कई उडानें कैंसिल, इंडिगो ने मांगी माफी, देश के Airports का देखें हाल
Topics mentioned in this article