केरल में कोरोना के रिकॉर्ड 38,460 नए मामले मिले, तमिलनाडु में भी 24 हजार से ज्यादा केस

केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.24 लाख हो गई है. जबकि इस दौरान 54 और मरीजों की मौत हो गई. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,682 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Kerala और Tamilnadu में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं
तिरुवनंतपुरम/चेन्नई:

केरल में कोरोना के रिकॉर्ड 38,460 नए मामले शुक्रवार को सामने आए. केरल में महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं. केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.24 लाख हो गई है. जबकि इस दौरान 54 और मरीजों की मौत हो गई. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,682 हो गई है. केरल के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,746 के नए मामले सामने आए जबकि 19 और लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु में कोरोना के मामले भी बढ़े हैं. 

Coronavirus India : कोरोना वायरस के नए मामलों में से 74.15 मामले दस राज्यों से हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय

केरल का एनार्कुलम जिला कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है, जहां 5,361 नए मामले सामने आए. कोझिकोड में 4200, मलापुरम में 3949, त्रिशूर में 3738 और कन्नूर में 3139 नए मामले सामने आए हैं. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 26,662 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इससे कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 14,16,177 लाख हो गई है.केरल में इस समय को9 के 4,02,650 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि संक्रमण की दर 26.64 प्रतिशत हो गयी है। एनार्कुलम जिला प्रशासन ने कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार से जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

Advertisement

पुडुचेरी में 1746 कोरोना के केस
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,746 के नए मामले सामने आए जबकि 19 और लोगों की मौत हो गई।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि नए मामलों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68373 हो गई। जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 920 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से हुई 19 मौतों में से 17 पुडुचेरी और बाकी यनम में हुई हैं

Advertisement

तमिलनाडु में 197 रोगियों की मौत
तमिलनाडु में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 26,465 नए मामले सामने आए. इससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,23,965 हो गई. 24 घंटे में 197 रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल तादाद 15,171 तक पहुंच गई है. 22,381 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. तमिलनाडु में अब सक्रिय रोगियों की संख्या 1,35,355 है. चेन्नई में कोरोना संक्रमण के 6,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,77,042 हो गई है. अब तक 5,081 रोगियों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

12 राज्यों में कोरोना के एक लाख से अधिक एक्टिव केस: स्वास्थ्य मंत्रालय

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए