दिल्ली: तिहाड़ जेल में कैदी ने किया सुसाइड, खिड़की से फंदा लगाकर दी जान

दिल्ली के तिहाड़ जेल के अस्पताल में एक कैदी ने सुसाइड कर लिया. इस कैदी ने खिड़की से फंदा लगाकर जान दे दी. 28 मई से जेल के अस्पताल में इलाज करवा रहा था, जिस कैदी ने सुसाइड किया उसका नाम रमेश कर्मकार था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
28 मई से जेल के अस्पताल में इलाज करवा रहा था....
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी रमेश कर्मकार ने जेल अस्पताल की खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • रमेश कर्मकार जेल नंबर चार में बंद था और 28 मई से जेल नंबर तीन के अस्पताल में इलाजा करा रहा था.
  • जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात कैदी को फंदे पर लटका पाया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने जेल के अस्पताल की खिड़की से कथित तौर पर फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैदी रमेश कर्मकार जेल नंबर- चार में बंद था और 28 मई से जेल नंबर - तीन के जेल अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात वह फंदे पर लटका पाया गया.

तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया, 'कैदी यहां जेल अस्पताल में चिकित्सा देखरेख में था. आधी रात के आसपास वह अस्पताल परिसर में एक खिड़की से लटका पाया गया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है.' उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: निक्की के पिता ने रील बनाने और विपिन के गांववालो के आरोपों पर क्या कहा सुनिए
Topics mentioned in this article