दिल्ली में एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर फेंका लिक्विड, ग्रेटर कैलाश में कर रहे थे पदयात्रा

पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर दिल्‍ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक शख्‍स ने लिक्विड फेंक दिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ हमला बोला है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर शनिवार को एक शख्‍स ने लिक्विड फेंक दिया. केजरीवाल उस वक्‍त ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. केजरीवाल पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर जमकर बरसी और उसने हमले के लिए बीजेपी को जिम्‍मेदार ठहराया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना उस वक्‍त हुई जब केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ मालवीय नगर इलाके में समर्थकों के साथ घूम रहे थे. साथ ही उन्‍होंने बताया कि उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

आरोपी का नाम अशोक झा है. अशोक के हाथ में गिलास था, जिसे पिचकाकर उसने केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश की थी. 

Advertisement

पूर्व मुख्‍यमंत्री भी सुरक्षित नहीं: AAP 

आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने यह हमला करवाया है. साथ ही पार्टी ने कहा कि राजधानी में पूर्व मुख्‍यमंत्री भी सुरक्षित नहीं है. बीजेपी के राज में कानून व्‍यवस्‍था चरमरा गई है. 

Advertisement

आप सांसद राघव चड्ढा ने केजरीवाल पर हमले को लेकर एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा, "कल दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल ने आवाज उठाई और आज ही उन पर कायराना हमला किया गया. ये बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय."

Advertisement
Advertisement

दिल्‍ली की कानून व्‍यवस्‍था चौपट : भारद्वाज 

वहीं दिल्‍ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कहा कि भाजपा के नेता लगातार हर राज्‍य में रैलियां करते हैं, पदयात्राएं करते हैं, उन पर कभी हमले नहीं होते हैं.

साथ ही उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं. साथ ही दिल्‍ली की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए भारद्वाज ने कहा कि दिल्‍ली में लगातार फिरौतियों की कॉल आ रही है. दुकानों, गोदामों, शोरूमों के अंदर गोलियां चल रही हैं. ग्रेटर कैलाश में मर्डर हो रहे हैं. पंचशील पार्क में मर्डर हो रहे हैं. दिल्‍ली की कानून व्‍यवस्‍था पूरी तरह से चौपट हो गई है.

पुरानी ट्रिक पर चल रहे केजरीवाल : भाजपा 

उधर, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केजरीवाल अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी "पुरानी ट्रिक" पर चल रहे हैं. उन्‍होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल की हर राजनीतिक रणनीति विफल हो गई है. वह अपनी पुरानी चालों पर लौटेंगे, जिसमें उन्हें थप्पड़ मारा जाता है और उन पर स्याही फेंकी जाती है. आज भी ऐसा ही हुआ. अरविंद केजरीवाल को खुद बताना चाहिए कि उन्होंने आज कौन सा नया खेल शुरू किया है." 

उन्होंने कहा, "हम दिल्ली पुलिस से संदिग्ध से पूछताछ करने और सच्चाई का पता लगाने का अनुरोध करते हैं. भाजपा ने कभी भी राजनीतिक अभियानों में धमकी या हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया है."

Featured Video Of The Day
कौन है वो एक्टर जो करता है सबसे ज्यादा रिहर्सल- Shah Rukh या Salman? OMG के एक्टर ने खोला राज