नोएडा:
नोएडा का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले कई महीनों में संक्रमण का पहला मामला है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संक्रमित पाया गया मरीज 54 वर्षीय पुरुष है जो नोएडा में रहता है लेकिन गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है.
शर्मा ने कहा, ‘‘उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली भेजा गया है. परिणाम की प्रतीक्षा है.''जिला निगरानी अधिकारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि मरीज ने इस महीने की शुरुआत में नेपाल की यात्रा की थी और वह वहां से लौटने के बाद गुरुग्राम स्थित अपने कार्यालय भी गया था.
ये भी पढ़ें-:
- जम्मू-कश्मीर में सेना के 4 जवान शहीद, 3 घायल; आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला
- अल्पसंख्यक भारत में खुशहाल, लोकतंत्र पर सवाल उठाने वाले हकीकत से बेख़बर : PM नरेंद्र मोदी
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: INDIA Alliance की बैठक में मोदी सरकार को संसद में घेरने का बना प्लान