केंद्र ने वैक्सीन के कारण एक मौत की पुष्टि की, कहा- 'नुकसान से ज्यादा फायदे'

कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण से बचाव का जरिया सिर्फ वैक्सीन रहा है. दूसरी लहर में ऐसा पाया गया कि वैक्सीन के कारण कई लोग संक्रमण की चपेट में आने के बावजूद निंयत्रित स्थिति में रहे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

AEFI वह कमेटी है, जो वैक्सीन के बाद होने वाले विपरीत असर की निगरानी करती है (तस्वीर- प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली:

Death due to corona vaccine: कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण से बचाव का जरिया सिर्फ वैक्सीन रहा है. दूसरी लहर में ऐसा पाया गया कि वैक्सीन के कारण कई लोग संक्रमण की चपेट में आने के बावजूद निंयत्रित स्थिति में रहे. लेकिन अब इसके असर के विपरित एक खबर सामने आ रही है. पहली बार AEFI कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि एक व्यक्ति की मौत वैक्सीन की वजह से हुई है. 31 मार्च को एक 68 वर्षीय कोविड संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी, जिसने कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराकें ली थीं. हालांकि रिपोर्ट में यह भी साफ लिखा गया है कि वैक्सीन की फायदे कहीं ज्यादा हैं. AEFI वह कमेटी है, जो वैक्सीन के बाद होने वाले विपरीत असर की निगरानी करती है. पहली बार है इस कमेटी ने वैक्सीन के कारण एक मौत की बात को माना है. रिपोर्ट के अनुसार 31 सीरियस AEFI का मूल्यांकन किया था, इसमें 28 लोगों की मौत हुई थी. बताते चलें कि जबसे टीकाकरण की शुरुआत हुई है तब से यह सभी 31 मामले सीरियस AEFI के आए हैं. इन पर कमिटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है. 

Read Also: कोरोना का शिकार हो चुके लोगों के लिए वैक्सीन की एक ही डोज काफी है : स्टडी

राष्ट्रीय एईएफआई समिति के सलाहकार एनके अरोड़ा ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार इन सब 28 मौत में से 1 मौत वैक्सीन की वजह से हुई है. तीन लोगों को Anaphylaxis (वैक्सीन लेने के आधे घंटे के अंदर शरीर में हुए सीवियर रिएक्शन के तौर पर माना जाता है) की शिकायत आई है. दो अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक हो गए जबकि 1 की मौत हो गई. कुल 31 सीरियस AEFI में से 18 मामले आकस्मिक रहे, जिनका वैक्सीन से कोई नाता नहीं रहा है. 7 मामले ऐसे थे जिसमें मरीज की स्थिति टीकाकरण के तुरंत बाद बिगड़ गई लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिनसे साफ हो कि यह टीके के कारण हो रहा है. 

Read Also: वैक्सीन की खुराक के बीच अंतराल बढ़ाने से संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बढ़ सकता है: NDTV से बोले US एक्सपर्ट

Advertisement

तीन मरीजों में वैक्सीन उत्पाद संबंधित समस्या देखने को मिली तो वहीं दो मरीजों को अनक्लासीफाइड कैटेगरी में रखा गया है क्योंकि इनकी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं थी. एक मरीज की तबियत अत्यधिक चिंतित होने के कारण बिगड़ गई थी. इस तरह कुल 31 मामलों में से एक की मौत वैक्सीन के कारण हुई है. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैक्सीन के फायद, उससे होने वाले नुकसान की तुलना में बहुत ज्यादा है. मंत्रालय ने इस विषय पर अपने बयान में कहा कि किसी भी मरीज के गंभीर होने या फिर मौत हो जाने का सीधा संबंध टीकाकरण से नहीं निकाला जा सकता है. अप्रैल के पहले सप्ताह के डाटा के अनुसार टीकाकरण के कारण मृत्यु दर 2.7 प्रति 10 लाख है जबकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की दर 4.8 प्रति 10 लाख है. 

Advertisement