BJP से कथित कनेक्शन वाले लश्कर आतंकी के पास मिला हथियारों का जखीरा- ग्रेनेड लॉन्चर, एके-47 के 75 राउंड और एंटीना

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में गिरफ्तार किए गए लश्कर के आतंकी तालिब हुसैन के खुलासे पर पुलिस ने राजौरी में कई खतरनाक हथियार बरामद किए

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जम्मू कश्मीर के राजौरी में पुलिस ने आतंकी तालिब हुसैन के ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले में गिरफ्तार किए गए लश्कर के आतंकी तालिब हुसैन (Talib Hussain) के खुलासे पर रियासी पुलिस ने और हथियारों की बरामदगी की है. यह हथियार तालिब के राजौरी (Rajouri) के द्रज में उसके एक ठिकाने से मिले हैं. पुलिस ने तालिब के ठिकाने से 6 स्टिकी बम, एक पिस्तौल, तीन पिस्टल मैगज़ीन, दो ग्लॉक पिस्टल,एक 30 बोर पिस्टल, एक यूबीजीएल लांचर, तीन यूबीजीएल ग्रेनेड, 75 एके के राउंड, 15 ग्लॉक पिस्टल राउंड, पिस्टल के 30 बोर राउंड और एंटीना के साथ एक आईईडी रिमोट बरामद किया है.पुलिक के अनुसार आतंकी तालिब हुसैन कभी जम्मू में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का सोशल मीडिया प्रभारी भी था.

जम्मू के रियासी के टुकसन गांव में रविवार को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकियों में फजल अहमद डार बारामूला का है और तालिब हुसैन राजौरी का रहने वाला है. इन आतंकियों के पास से मौके पर ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था. उनके पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की गई थी. 

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को काबू में कर लिया था और उन्हें पुलिस को सौंप दिया था. जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने इन खूंखार आतंकियों को पकड़वाने के लिए गांव वालों को दो लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. 

पुलिस के अनुसार राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन और जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों के मास्टरमाइंड तथा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के आतंकवादी फैजल अहमद डार को तुकसन गांव में पकड़ लिया गया.

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: Police Probing 'Last Rites' Angle
Topics mentioned in this article