शादी में लहराई 14 लाख की माला, वायरल हुआ वीडियो तो लूट ले गए लुटेरे

इस माला को लूटने आए बदमाश एक क्रेटा कार से आए थे, जबकि जिन लोगों से ये माला लूटी गई है वो बाइक पर सवार थे. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
14.50 लाख रुपये की माला को लेकर फुर्र हो गए चोर

किसी की शादी हो और उसमें दूल्हे को नोटों की माला ना पहनाई जाए, भला ये कैसे ही हो सकता है. लेकिन राजस्थान के अलवर में जो मामला सामने आया है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि यहां की एक शादी में दूल्हे को 14.50 लाख रुपये की नोटों की माला पहनाई गई. लेकिन कमाल तो तब हो गया जब दूल्हे के गले से इस माला के उतरते ही चोर इसे चोरी कर गए. 

इसी माले की हुई चोरी

बताया जा रहा कि दूल्हे को जो माला पहनाने के लिए लाई गई थी उसे किराये पर मंगवाया गया था. दूल्हे को माला पहनाने के बाद माले का मालिक उस माले को लेकर जा रहा था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने हथियार के दम पर उस माला को लूट लिया. 

Advertisement

लूट करने क्रेटा कार से आए थे बदमाश

बताया जा रहा है कि जिन बदमशों ने 14.50 लाख रुपये के नोटों वाली माला लूटी है. वो क्रेटा कार से आए थे. जबकि उस माला को ले जाने वाले लोग एक बाइक से जा रहे थे.क्रेटा सवार बदमाशों ने पहले बाइक में टक्कर मारी और इसके बाद बाइक सवार लोगों को बंदूक दिखाकर उनके पास से माला लेकर फरार हो गए. 

Advertisement

वीडियो हो रहा है वायरल 

नोटों की माला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग बता रहे हैं कस तरह की लूट तो कोई अपना ही करा सकता है. जबकि कोई कह रहा है दूल्हे को तो क्रेन से उठाना चाहिए था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood News: बाढ़ बारिश ने राजस्थान, यूपी और तेलंगाना में मचाई तबाही
Topics mentioned in this article