मोबाइल चोरी के आरोप में मछुआरे को उल्टा लटकाकर पीटा, 6 गिरफ्तार

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मोबाइल चोरी के आरोप में मछुआरे को उल्टा लटकाकर पीटा
बेंगलुरु:

एक मछुआरे (Fisherman) पर मोबाइल चोरी का आरोप ( Stealing a mobile phone) लगा मारपीट की गई. बता दें कि मारपीट के आरोपी उसी के साथी समूह के कुछ मछुआरे हैं. पहले आरोपियों ने मछुआरे को फिशिंग बोट ( Fishing Boat) पर उल्टा लटका दिया गया, उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. यह घटना 15 दिसंबर को बंडूर में मंगलुरु मछली पकड़ने के बंदरगाह पर एक नाव पर हुई थी. हालांकि, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के साथ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मामले के सभी छह आरोपियों को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस अधिकारी ने बच्ची पर लगाया था चोरी का आरोप, अब देना होगा 1.5 लाख का मुआवजा 

पुलिस ने कहा कि वीडियो में दिख रहे सभी मछुआरे आंध्र प्रदेश के हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित मछुआरे की पहचान वैला शीनू के रूप में हुई है.  25 सेकेंड के वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि मछुआरे को एक हुक के सहारे उल्टा लटकाया गया है. उसके पैर बंधे हुए हैं . वहीं उसके चारों ओर मछुआरे खड़े हैं. उनमें से कुछ को उस पर चिल्लाते हुए सुना जाता है, एक आदमी आगे बढ़ता है और उसे थप्पड़ मारता है. 

58 फुट लंबे पुल को चुरा ले गए शातिर चोर, पुलिस का दिमाग भी चकराया

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने बताया कि एक वीडियो में कुछ मछुआरों को कथित तौर पर एक मोबाइल फोन चोरी करने के लिए नाव पर एक अन्य मछुआरे को पीटते हुए देखा गया है. इसके बाद भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है
 

Featured Video Of The Day
Gaya Pinddaan: ऑनलाइन 'पिंडदान' विवादों का नया मैदान, क्या है 'ऑनलाइन पिंडदान' योजना?
Topics mentioned in this article