चेरापूंजी में लापता मध्‍य प्रदेश का कपल, 24 घंटे से कोई संपर्क नहीं

मध्‍य प्रदेश के इंदौर जिले का एक कपल मेघालय के चेरापूंजी में लापता हो गया. 24 घंटे हो गए हैं लेकिन दोनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

मध्य प्रदेश के इंदौर के एक दंपति, सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी, मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोहरा (चेरापूंजी) की यात्रा के दौरान 24 घंटे से ज्‍यादा समय से लापता बताए जा रहे हैं. इससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार कपल चेरापूंजी में पॉपुलर टूरिस्‍ट स्‍पॉट देखने निकले थे. इसके लिए उन्‍होंने एक टू-व्‍हीलर किराए पर लिया था. दोनों ने मशहूर व्‍यू प्‍वाइंट सोहरा रिम के पास गाड़ी को छोड़ दिया था. अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि दंपति तक पहुंचने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन सभी नाकाम हो गईं क्‍योंकि दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं.

कपल को आखिरी बार रविवार को देखा गया था और तब से कोई भी कॉन्‍टैक्‍ट नहीं हो पाया था. इसके बाद एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर रही है और हर संभावना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दंपति का पता लगाने के सभी प्रयास जारी हैं.

Featured Video Of The Day
Sikkim प्रगति का मॉडल बना... सिक्किम के 50 वर्ष पूरे होने पर बोले PM Modi
Topics mentioned in this article