जम्मू कश्मीर के बारामूला में मिला हथियार और गोला बारूद का जखीरा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान उस क्षेत्र से एक एके 47 राइफल, एक एके मैगजीन और एके 47 की 28 गोलियां मिलीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने हथियारों एवं गोला बारूद का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उरी के हथलंगा इलाके में हथियारों का भंडार होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना ने वहां तलाशी अभियान चलाया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान उस क्षेत्र से एक एके 47 राइफल, एक एके 47 का मैगजीन और एके 47 की 28 गोलियां मिलीं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गयी है.

इससे पहले जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir)  के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन (Hijbul Mujahideen) के दो आतंकवादी मारे गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के पोशक्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया था. उनके अनुसार, तलाशी के दौरान आतंकवादियों (Terrorist)  ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से था.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर क्षेत्र) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘(सुरक्षाबलों ने) दानिश भट और बशरत नबी को मार गिराया, जिनका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से था. दोनों ही नौ अप्रैल, 2021 को प्रादेशिक सेना के सैनिक सलीम की तथा 29 मई, 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे.''

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 के इंतजामों पर Akhilesh Yadav ने उठाए सवाल तो बरसे CM Yogi | Hot Topic | UP News
Topics mentioned in this article