एक पुरानी कहावत तो सभी ने सुनी होगी कि "बूंद-बूंद से घड़ा भरता है". लेकिन अब इस कहावत को तमिलनाडु के सलेम में एक युवक ने सच कर दिखाया है. दरअसल, तमिलनाडु के एक युवक ने एक-एक रुपये के 100-200 या हजार-दो हजार नहीं, बल्कि 2.6 लाख सिक्के अपनी ड्रिम बाइक खरीदने के लिए इकट्ठे किए. जैसी ही उसके पास बाइक खरीदने के पैसे इकट्ठे हुए तो वह इन्हें लेकर शोरूम पहुंचा. जहां हर कोई लाखों के सिक्के देखकर दंग रह गया.
बताया जा रहा है कि इन सिक्कों को गिनने में शोरूम वालों को 10 घंटे का समय लग गया. जिसके बाद से अब ये युवा सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम वी बूपथी है और उसने तीन साल पहले बजाज की डॉमिनार 400 बाइक खरीदने का सपना देखा था. हालांकि तब बाइक की कीमत 2 लाख रुपये थी, जिसे खरीदने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. लेकिन, उसने बाइक खरीदने की ठान ली थी और एक-एक रुपये जुटाने शुरू कर दिए.
वहीं अब जब वह बाइक खरीदने पहुंचा तो उसकी कीमत 2.6 लाख हो गई, लेकिन जब उसने शोरूम में अपने सिक्के गिनने शुरू किए तो उसके पास उतने पैसे हो गए थे कि वह अपनी ड्रीम बाइक खरीद सके.
यह भी पढ़ें:
200 Kmph की टॉप स्पीड पर दौड़ेने वाली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को Trouve Motor भारत में जल्द करेगी लॉन्च!
ऐसे कौन बाइक स्टार्ट करता है ! इतनी पावरफुल किक मारी कि पड़ गए लेने के देने
135 Km/h टॉप स्पीड वाली Nahak P-14 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू, बुक करने पर मिलेगा 10% डिस्काउंट
हार्ले डेविडसन बाइक से फिल्म 'गहराइयां' का प्रमोशन, कॉलेज फंक्शन में दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी